क्रिकेट

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, आईसीसी ने इस हरकत के चलते लगाया जुर्माना

आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम के पांच अंकों में कटौती की है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 11:07 am

Siddharth Rai

South Africa vs Pakistan, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दरअसल केप टाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीह में उनका सूपड़ा साफ हो गया है।
आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम के पांच अंकों में कटौती की है। पाकिस्तान को निर्धारित समय से पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार पाकिस्तान के खाते से पांच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काटे गये हैं। हालांकि पाकिस्तान WTC से पहले ही बाहर हो चुका है ऐसे में उन्हें इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। नियमों के अनुसार खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार पांच डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इसे स्वीकार कर लिया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि ‘वेस्टइंडीज के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया जब समय की छूट को ध्यान में रखने के बावजूद पाकिस्तान को निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।’ आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम खेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
आईसीसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। पाकिस्तान अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज नौवें और अंतिम स्थान पर है।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका द्वारा मेहमान टीम पर फॉलो-ऑन लागू करने और दूसरी पारी में उन्हें 478 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने मैच 10 विकेट से गंवा दिया। प्रोटियाज ने सोमवार को बिना कोई विकेट खोए 58 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की और पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई।
तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम 11 जून से लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की गत विजेता है, जिसने 2023 में ओवल में फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

SL vs AUS: स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, पैट कमिंस इस वजह से हुए बाहर, श्रीलंका दौरे के लिए टीम घोषित

SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, आईसीसी ने इस हरकत के चलते लगाया जुर्माना

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

India WTC 2025-2027 schedule: अगली WTC साइकल में 18 मैच खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड समेत इन देशों से होगा सामना, देखें पूरा शेड्यूल

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्‍ट हारकर क्या फाइनल की रेस से बाहर हो गया भारत? समझें पूरा गणित

शहर की मेन रोड चौड़ी करना जरूरी, लेकिन बजट की है समस्या

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

IND vs AUS Sydney Test, Day 1: ताश के पत्तों की तरह बिखरे भारतीय बल्लेबाज, मात्र 185 पर ढेर हुई टीम, बौलेंड ने झटके चार विकेट

रोहित शर्मा की जगह यह युवा खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट ओपनर, फ़र्स्ट क्लास में ठोक चुका है 27 शतक

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान को लगा एक और झटका, आईसीसी ने इस हरकत के चलते लगाया जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.