scriptIPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्ट्रेटेजी समझ से परे, नहीं खरीदा कप्तान! क्या अब टीम की कमान संभालेंगे विराट कोहली? | royal challengers bengaluru squad strength and weakness after ipl 2025 mega auction rcb team captaincy contender virat kohli rajat patidar | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्ट्रेटेजी समझ से परे, नहीं खरीदा कप्तान! क्या अब टीम की कमान संभालेंगे विराट कोहली?

आईपीएल इतिहास में आरसीबी फैंस की चहेती टीमों में से एक रही है। मगर दुर्भाग्य से वह एक बार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती है।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 03:43 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की स्ट्रेटेजी समझ से परे, नहीं खरीदा कप्तान! अब क्या करेंगे विराट कोहली? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी आईपीएल फ्रेंचाइजी है जिनके फैंस की मिसाल दुनिया देती है। 15 सीजन बीत जाने के बावजूद यह टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बनी, लेकिन उनके फैंस हमेशा अपनी टीम के सपोर्ट में रहे। सोशल मीडिया पर भी इस टीम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हर सीजन आरसीबी को फैंस का तगड़ा सपोर्ट मिलता है, लेकिन आज तक ये फ्रेंचाइजी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हर ऑक्शन में आरसीबी फैंस को हैरान कर देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

फाफ डु प्लेसिस को नहीं किया रिटेन

पिछले सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम ने न ही रिटेन किया और न ही ऑक्शन में वापस साथ में लाने की कोशिश की। आईपीएल इतिहास में आरसीबी फैंस की चहेती टीमों में से एक रही है। मगर दुर्भाग्य से वह एक बार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती है। आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन आखिरी पड़ाव पार नहीं कर पाई।

कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी संभालेंगे

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अब तक बतौर कप्तान ट्रॉफी का स्वाद नहीं चख पाए हैं। हालांकि, चाहे टीम इंडिया की बात हो या आईपीएल टीम आरसीबी उन्होंने सभी टीमों की कमान बहुत पहले ही छोड़ दी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में कोहली एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते हैं। इसकी वजह है कि नीलामी के बाद आरसीबी की टीम में अनुभव और कप्तान की भूमिका बखूबी निभाने वाले खिलाड़ियों की कमी।

नीलामी के दौरान भी आरसीबी की रणनीति हैरान करने वाली

नीलामी के दौरान भी आरसीबी की रणनीति हैरान करने वाली थी, जिन टीमों को कप्तान की तलाश थी उन्होंने शुरुआती दौर में ही मोटी रकम खर्च कर बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर लिया। जबकि, इस दौरान आरसीबी गहरी सोच में नजर आई। हालांकि, उनकी रणनीति सफल हुई या नहीं ये तचो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल ये भी होगा कि क्या विराट कोहली एक बार फिर कप्तान बनने के लिए तैयार होंगे या आरसीबी किसी नए नाम से हर किसी को सरप्राइज करने वाली है।
नीलामी में ऐसा रहा RCB का हाल

खर्च किए – 119.25 करोड़ रु.
रुपये बचे – 75 लाख रु.
खिलाड़ी खरीदे गए – 22 (25 अधिकतम ले सकते हैं)
विदेशी खिलाड़ी खरीदे – 8 (8 अधिकतम ले सकते हैं)
RCB का फुल स्क्वॉड… 

बल्लेबाज
विराट कोहली – 21.00 करोड़ रुपये (रिटेन)
फिल साल्ट -11.50 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार – 11.00 करोड़ रुपये (रिटेन)
जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रुपये
देवदत्त पडिक्कल – 2.00 करोड़ रुपये
स्वास्तिक चिकारा – 30 लाख रुपये
ऑलराउंडर
लियाम लिविंगस्टोन – 8.75 करोड़ रुपये
क्रुणाल पंड्या -5.75 करोड़ रुपये
टिम डेविड – 3.00 करोड़ रुपये
जेकब बेथेल – 2.60 करोड़ रुपये
रोमारियो शेफर्ड – 1.50 करोड़ रुपये
स्वप्निल सिंह – 50 लाख रुपये
मनोज भंडागे – 30 लाख रुपये
गेंदबाज
जोश हेजलवुड -12.50 करोड़ रुपये
भुवनेश्‍वर कुमार – 10.75 करोड़ रुपये
रसिक सलाम – 6.00 करोड़ रुपये
यश दयाल – 5.00 करोड़ रुपये (रिटेन)
सुयश शर्मा – 2.60 करोड़ रुपये
नुवान तुषारा – 1.60 करोड़ रुपये
लुंगी एनगिडी – 1.00 करोड़ रुपये
अभिनंदन सिंह – 30 लाख रुपये
मोहित राठी – 30 लाख रुपये

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्ट्रेटेजी समझ से परे, नहीं खरीदा कप्तान! क्या अब टीम की कमान संभालेंगे विराट कोहली?

ट्रेंडिंग वीडियो