scriptरोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, क्‍या सिडनी टेस्‍ट खेलेंगे? | rohit sharma statement on retirement after ind vs aus boxing day test | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, क्‍या सिडनी टेस्‍ट खेलेंगे?

Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये स्पष्ट कर दिया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया चौथा टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट नहीं था। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार को मानसिक रूप से बेहद थका देने वाला बताया और कहा कि एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर वह निराश हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 01:26 pm

lokesh verma

Rohit Sharma
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2023-25 में बुरा हाल है। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 184 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद अब एक बार फिर रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट में बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा अभी भी टेस्ट से संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं हैं। मेलबर्न में टीम और खुद की विफलता के बाद जब भारतीय कप्तान से उनके टेस्‍ट क्रिकेट में भविष्य के बारे में पूछा गया तो रोहित ने सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्‍होंने ये स्पष्ट कर दिया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया चौथा टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट नहीं था। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार को मानसिक रूप से बेहद थका देने वाला बताया और कहा कि एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर वह निराश हैं।

‘संन्‍यास को लेकर कही ये बात’

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में बुरी तरह हारने के बाद मेलबर्न में रिपोर्ट्स से मुखातिब हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं। कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए; यह हमारे लिए काफी निराशाजनक है। ये मानसिक रूप से परेशान करने वाला है, लेकिन अभी इस स्थिति में एक टीम के तौर पर हमें और मुझे कुछ चीजों पर गौर करने की जरूरत है।

‘हमने मौके का फायदा नहीं उठाया’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये बहुत निराशाजनक। ऐसा नहीं है कि हम संघर्ष नहीं करने के इरादे से उतरे थे। हम अंत तक संघर्ष करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके। सिर्फ आखिरी सत्र का आकलन करना मुश्किल होगा। हमें पूरे टेस्ट मैच को देखना होगा, हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया, जबकि उनका स्कोर 90/6 ( ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में) था।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/yashasvi-jaiswal-dismissal-dispute-jaiswal-given-out-by-third-umpire-despite-snicko-showing-otherwise-19273885" target="_blank" rel="noopener">बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारत के साथ हुई बेईमानी! जायसवाल को आउट देने पर खड़ा हुआ विवाद

जायसवाल के आउट होने पर ये कहा

रोहित ने यशस्‍वी जायसवाल को आउट देने पर कहा कि मैं सिर्फ़ खेल में हुई एक घटना को देखना नहीं चाहता। मैंने इस बारे में सोचा कि एक टीम के तौर पर हम और क्या कर सकते थे, लेकिन हमने अपनी तरफ़ से हरसंभव कोशिश की, हमने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उन्होंने आखिरी विकेट की साझेदारी में कड़ी टक्कर दी, हमारे पास मौके थे और हम उन्हें भुना नहीं पाए, शायद इसी वजह से हम हार गए। 

नीतीश रेड्डी की तारीफ की 

उन्‍होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि 340 रन हमारे लिए आसान नहीं होने वाले थे। हमने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम एक मंच तैयार करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। खेल जीतने के कई तरीके हैं और हम इसमें पीछे रह गए। इस दौरान रोहित ने नीतीश रेड्डी की भी तारीफ की।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, क्‍या सिडनी टेस्‍ट खेलेंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो