क्रिकेट

IND vs AUS: हार के बाद अपने फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए रोहित कहा – इस बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं…

रोहित का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का बड़ा विषय है। वे अबतक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना पाये हैं। वहीं पिछले छह टेस्ट में रोहित ने मात्र 123 रन बनाए हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 04:09 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma Statement, India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया है। इस हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
इस हार के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेटर और लीडर के रूप में अपने भविष्य को लेकर कठिन सवालों का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
रोहित का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का बड़ा विषय है। वे अबतक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना पाये हैं। वहीं पिछले छह टेस्ट में रोहित ने मात्र 123 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत अपने पिछले छह टेस्ट में एक भी जीत दर्ज नहीं की है।
रोहित ने हार के बाद सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “आज हमारे पास इस मैच को ड्रा कराने का अच्छा मौका था। अगर हम अच्छा खेलते हैं, तो यह 2-2 होता। मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं। अतीत में क्या हुआ है, इस बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है। बल्लेबाज के तौर पर मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे सही नहीं हो रही हैं। आप यहां आकर चीजों को सफलतापूर्वक करने की कोशिश करना चाहते हैं। जब यह सफल नहीं होता है, तो यह निराशाजनक होता है।”
रोहित ने यशस्वी जायसवाल के आउट होने के विवाद के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए, क्योंकि तकनीक कुछ भी नहीं दिखा रही थी। नंगी आंखों से देखने पर पता चलता है कि गेंद ने किसी चीज को छुआ है। मुझे नहीं पता कि अंपायर क्या कहना चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने गेंद को छुआ था। हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते। हम बस गलत दिशा में जा रहे हैं।”

भारत अब सिडनी में नए साल के टेस्ट के लिए तैयार है, जिसमें उसे सीरीज बराबर करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए जीत की जरूरत है। रोहित ने अंतिम टेस्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें, एक टीम के रूप में, ध्यान देने की जरूरत है, और मुझे व्यक्तिगत रूप से भी उन पर ध्यान देने की जरूरत है। हम कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।”

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

रोहित शर्मा को लेकर फरहान अख्तर ने किया भावुक पोस्ट, कहा – अपने आप से पूछें…

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्‍ट में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरी पारी में भी भारत का बुरा हाल 141 पर खोये 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की लीड

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: हार के बाद अपने फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए रोहित कहा – इस बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.