scriptन्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगा तगड़ा झटका | Rohit sharma drop ICC Test Batting Ranking | Patrika News
क्रिकेट

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगा तगड़ा झटका

आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9 स्थान फिसलकर 15वें से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 10:30 pm

satyabrat tripathi

ICC Test Batting Ranking:  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन का खामियाजा दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उठाना पड़ा है। दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं। अब वह 9 स्थान फिसलकर 15वें से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पिछले छह वर्षों में यह उनकी सबसे कम रैंकिंग हैं। इससे पहले वह दिसंबर 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 63 रन और 5 रन बनाने के बाद 44वें स्थान पर खिसक गए थे। 
अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक (176 और 127) लगाने के बाद उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ और वे 17वें स्थान पर पहुंच गए थे। 27 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2023 तक रोहित शर्मा लगातार टॉप-10 में बने रहे। सितंबर 2021 में विश्व रैंकिंग में 5वें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर स्थापित हुए। 
पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: जसप्रीत बुमराह का मुंबई टेस्ट में खेलना कंफर्म, हर्षित के टीम में शामिल होने की रिपोर्ट भी झूठी

वर्तमान में रोहित शर्मा की रेटिंग गिरकर 649 है, जोकि 2021 के बाद से उनकी सबसे कम रेटिंग हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन से यह गिरावट आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में केवल 2 और 52 रन का योगदान दिया जबकि पुणे में 0 और 8 रन बनाए। इस वजह से भारत को 12 वर्षों में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली और पंत भी फिसले

अन्य भारतीय क्रिकेटरों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली छह स्थान फिसलकर 14वें नंबर पहुंच गए हैं, जबकि ऋषभ पंत 5 पायदान लुढ़क 11वें नंबर पर हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगा तगड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो