scriptरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड से भिड़ेगी इंडिया लीजेंड्स, जानिए कौनसी टीम का है पलड़ा भारी | Road Safety World Series 2021: India Legends vs England Legends Match | Patrika News
क्रिकेट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड से भिड़ेगी इंडिया लीजेंड्स, जानिए कौनसी टीम का है पलड़ा भारी

-रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इंडिया लीजेंड्स से भिड़ेगी इंग्लैंड लीजेंड्स।-लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लीजेंड्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में है टॉप पर।-इंग्लैंड लीजेंड्स ने पिछले मैच में रविवार को बांग्लादेश लीजेंड्स को 7 विकेट से दी थी करारी मात।

Mar 08, 2021 / 11:59 pm

भूप सिंह

india_legends.jpg

 

नई दिल्ली। सीरीज की दावेदार सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स से भिड़ेगी। पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लीजेंड्स का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लीजेंड्स अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है।

पाकिस्तानी टीम के इस तेज गेंदबाज के ससुर बनेंगे शाहिद अफरीदी

दूसरी तरफ, इंग्लैंड लीजेंड्स ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लीजेंड्स कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं। सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।

विजय हजारे ट्रॉफी: पंचाल ने शतक जड़ गुजरात सेमीफाइनल में पहुंचाया, कर्नाटक की जीत में चमके पडिकल

मध्यक्रम में आलराउंडर युवराज सिंह, यूसुफ पठान और उनके भाई इरफान पठान की मौजूदगी से टीम को काफी मजबूती मिल रही है। इसके अलावा मुनाफ पटेल, इरफान और आर विनय कुमार की तिगड़ी नई गेंद के साथ काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। युवराज और यूसुफ के अलावा प्रज्ञान ओझा भी स्पिनर की भूमिका में दिखेंगे।

हार्दिक पांड्या ने वाइफ नताशा के साथ दिया ऐसा रोमांटिक पोज, वायरल हुई तस्वीर

इंग्लैंड लीजेंड्स में सभी की निगाहें एक बार फिर से केविन पीटरसन पर होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ अपने पुराने रंग में लौटते हुए 17 गेंदों पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि पीटरसन को इन फॉर्म इंडिया लीजेंड्स की गेंदबाजी के खिलाफ सतर्क रहना होगा। गेंदबाजी विभाग में टीम के पास क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रेडवेल, मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम और साजिद महमूद जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर इन धीमी विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। पनेसर, निश्वित रूप से तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और उनके खिलाफ अपने पुराने दिनों की गेंदबाजी को याद करेंगे।

पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर ने सहवाग का जिक्र कर पंत की बैटिंग को लेकर दिया ये बड़ा बयान

टीमें (सम्भावित 🙂

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

इंग्लैंड लीजेंड्स: केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड से भिड़ेगी इंडिया लीजेंड्स, जानिए कौनसी टीम का है पलड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो