‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड के साथ इंग्लैंड में एक शैंपेन की बॉटल भी दी जाती है। पांत ने ये बॉटल पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री को दे दी। अपना इंटरव्यू पूरा करने के बाद पंत सीधा शास्त्री के पास गए और उन्हें गले लगाते हुए शैंपेन की बॉटल पकड़ा दी।
पांड्या-पंत ने की ऐतिहासिक पार्टनरशिप, धोनी और रैना के बाद ऐसा करने वाली तीसरी जोड़ी
इस दौरान स्टेडियम में बैठी जनता शोर मचाने लगी और पंत के ऐसा करते ही ज़ोर-ज़ोर ए तालियां पीटने लगी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर मींस भी बना रहे हैं।
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगली बार शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में पंत की जमकर तारीफ करने वाले हैं।” एक ने लिखा, ‘शास्त्री को जो चाहिए था वो मिल गया अब असली पार्टी होगी। एक-दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- इसे गुरु दक्षिणा समझ लो।’
बता दें जब भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी तब खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर शैंपेन उड़ाई। तभी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्री को शैंपेन का ऑफर दिया। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हालांकि, कोहली के प्रस्ताव देने के बाद शास्त्री ने इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन दूर से खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
सात साल में तीसरी बार घर में वनडे सीरीज हारा इंग्लैंड, भारत ऐसा करने वाली दूसरी
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर के 60 रनों की बदौलत 45.5 ओवरों में 259 रन बनाए। कप्तान बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांड्या और पंत ने मिलकर टीम को संभाला और एक आसान जीत दिलाई। पांड्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे। उन्होंने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 133 रन जोड़े। भारत ने यह मुकाबला 42.1 ओवरों में ही जीत लिया।