सीएसके के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था। एमएस धोनी ने 15 बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। एमएस धोनी ने आखिरी बार ये खिताब आईपीएल 2019 में हासिल किया था। उसके बाद से वह इस अवॉर्ड को हासिल नहीं कर सके हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 15वीं बार सीएसके के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। उन्होंने अब धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
आईपीएल में सीएसके के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच
15 – एमएस धोनी
शर्मनाक! जिस खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, अब बाबर आजम की टीम में होगा शामिल
सिर्फ 18 रन देकर जडेजा ने झटके 3 विकेट
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन की पारी खेली तो वहीं सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। इसके जवाब में सीएसके ने 17.4 में ही तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।