ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड और ईशान किशन को रिटेन कर सकती है। ऐसे में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम रिलीज कर सकती है। आगर रोहित मेगा ऑक्शन में आते हैं तो पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) जैसी टीमें उनके लिए दांव खेल सकती है और उन्हें अपना कप्तान अबना सकती हैं।
क्या रोहित आरसीबी के साथ जाएंगे? इसको लेकर भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर रोहित को फ्रेंचाइजी खरीदने जाती है तो फिर उसके लिए 20 करोड़ रुपये मान के चलिए। उन्होंने कहा, “अगर रोहित शर्मा के लिए आप जा रहे हैं तो 20 करोड़ रखना पड़ेगा। 20 करोड़ उधर गायब हो गया।”
बता दें आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था।