scriptमैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके… जानें स्‍टार खिलाड़ी अश्विन ने क्यों कहा ऐसा? | ravichandran ashwin said i can not kidnap ravindra jadeja for getting into team india playing xi | Patrika News
क्रिकेट

मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके… जानें स्‍टार खिलाड़ी अश्विन ने क्यों कहा ऐसा?

रविचंद्रन अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मैं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 02:59 pm

lokesh verma

ravichandran ashwin vs ravindra jadeja
भारतीय टीम इंडिया के स्‍टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी टेस्ट में उन्‍हें और रवींद्र जडेजा को साथ नहीं खिलाया जाए और सिर्फ जड्डू को प्लेइंग इलेवन में रखा जाए तो इसमें जडेजा की नहीं, मेरी गलती है। क्योंकि 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। अगर मुझे नहीं खिलाया जाता है तो मुझे इस चीज पर काम करने की आवश्‍यकता है कि मैं और क्‍या बेहतर कर सकता हूं?  मैं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं।

‘ये जड्डू का कसूर नहीं, बल्कि मेरा है’

दरअसल, विमल कुमार ने यूट्यूब चैनल पर अश्विन से सवाल किया कि जब आप और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो आप क्या सोचते हैं? इस पर अश्विन ने कहा कि ऐसा ज्यादा बार नहीं हुआ है और ये मेरी समस्या है, जड्डू की थोड़ी है। मतलब अगर मैं प्लेइंग इलेवन में नहीं हूं तो ये जड्डू का कसूर नहीं, बल्कि मेरा है। मैं इसके बाद सोचता हूं कि कैसे बेहतर हो सकता हूं।

‘मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं’

अश्विन ने कहा कि मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके घर में थोड़ी रख सकता हूं। मुझे मौका नहीं मिला है तो नहीं मिला। मेरी सोच ये ही रहती है कि मैं और कैसे बेहतर कर सकता हूं। इसमें जलने वाली कोई बात नहीं है। टीम में 11 ही खेल सकते हैं। जो नहीं खेलता है, उसे खुद हैंडल करना चाहिए कि इसमें किसी की गलती नहीं। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर और फील्डिंग पर काम करना चाहिए। मैं जड्डू की तरह फील्डिंग नहीं कर सकता। मगर मेरे अंदर ये चीज रहनी चाहिए कि मैं प्रयास करूं कि जैसी मैं फील्डिंग करता हूं, उससे बेहतर कर सकूं।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का आज होगा सूपड़ा साफ… घर में कटेगी नाक! ऐतिसाहिक जीत के करीब बांग्लादेश

‘हम यह साबित करने की प्रवृत्ति रखते हैं कि मैं अच्छा’

अश्विन ने आगे कहा कि हम यह साबित करने की प्रवृत्ति रखते हैं कि मैं अच्छा हूं, मगर वह खेल रहा है, क्योंकि वह पॉलिटिक्स है। वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि एक समय कुंबले और भज्‍जी खेलते थे, तब लगता लगता था कि इनके बाद कौन होगा? इस पर अश्विन ने कहा कि ये नई बात नहीं। 1995 में किस ने सोचा था कि स्मार्टफोन आएंगे। समय बदलता है और इसका कोई अंत नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / मैं रवींद्र जडेजा को किडनैप करके… जानें स्‍टार खिलाड़ी अश्विन ने क्यों कहा ऐसा?

ट्रेंडिंग वीडियो