विराट कोहली –
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2011 वर्ल्डकप की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 35 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए थे। टीम में सुरेश रैना जैसे अनुभवी बल्लेबाज के होते हुए भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था और वर्ल्डकप के सारे मैच खेलने का मौका मिला। विराट ने इस दौरान एक शतक भी लगाया था। कोहली अब भी भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। 2011 के बाद कोहली 2015, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप भी खेल चुके।
पीयूष चावला –
इस लिस्ट में ये नाम चौंकाने वाला है। 35 साल के पीयूष चावला अब भारतीय टीम की योजना का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने संन्यास नहीं लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि इस साल नीलामी में उन्हें किसी फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा है और वे जल्द संन्यास ले सकते हैं। पीयूष चावला वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम के सदस्य थे। वर्ल्ड कप खेलने के बाद पीयूष चावला ज्यादा समय तक टीम इंडिया में नहीं टिक सके। 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन मैच खेले और चार विकेट लिए थे। पीयूष चावला 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।