scriptपाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं राशिद लतीफ, शोएब अख्तर से मिल रही है टक्कर | Rashid Latif can be Pakistans cricket team chief selector | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं राशिद लतीफ, शोएब अख्तर से मिल रही है टक्कर

PCB इंजमाम उल हक के मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने के बाद से उनका उत्तराधिकारी तलाश रहा है। इस रेस में राशिद लतीफ और शोएब अख्तर आगे चल रहे हैं।

Aug 06, 2019 / 10:33 pm

Mazkoor

Rashid latif

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ के मुख्य चयनकर्ता बना सकता है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इस दौड़ में वह सबसे आगे चल रहे हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में ग्रुप चरण में ही पाकिस्तान के हार जाने के बाद पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कह दिया था कि वह अब इस पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं। उनका कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त हो चुका है।

आर्टिकल 370 पर बौखलाए शाहिद अफरीदी को गौतम गंभीर का मुंहतोड़ जवाब

पीसीबी ने शुरू की खोज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम उल हक के नए उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि राशिद लतीफ के साथ पाकिस्तान के लिए खेल चुके पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पद की दौड़ में शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान बोर्ड की ओर से इन इन दोनों में से किसी पूर्व क्रिकेटरों से संपर्क नहीं किया है।

जवानों के बीच गायक बनें महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो वायरल

मोहम्मद आमिर के मुद्दे पर कर चुके हैं पीसीबी की आलोचना

27 साल के मोहम्मद आमिर ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए राशिद लतीफ ने पीसीबी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर पीसीबी खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने और लीग क्रिकेट पर पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बुरी तरह से तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि दूसरे खिलाड़ी भी इससे प्रोत्साहित होकर क्रिकेट छोड़ कर पैसा कमाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि जिसने की पीसीबी की आलोचना की थी कि क्या पीसीबी उसे ही मुख्य चयनकर्ता बनाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं राशिद लतीफ, शोएब अख्तर से मिल रही है टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो