पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम उल हक के नए उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि राशिद लतीफ के साथ पाकिस्तान के लिए खेल चुके पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पद की दौड़ में शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान बोर्ड की ओर से इन इन दोनों में से किसी पूर्व क्रिकेटरों से संपर्क नहीं किया है।
27 साल के मोहम्मद आमिर ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए राशिद लतीफ ने पीसीबी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर पीसीबी खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने और लीग क्रिकेट पर पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बुरी तरह से तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि दूसरे खिलाड़ी भी इससे प्रोत्साहित होकर क्रिकेट छोड़ कर पैसा कमाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि जिसने की पीसीबी की आलोचना की थी कि क्या पीसीबी उसे ही मुख्य चयनकर्ता बनाएगा।