21 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर पृथ्वी शॉ ने अपने पोस्ट में लिस्ट ए के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बताओ भगवान, मुझे और क्या देखना है.. अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3399 रन, तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं… लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है लोग अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं, क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा, ओम साईं राम’
कप्तान ने दी थी नसीहत
हाल ही समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टूर्नामेंट में वह एक भी अर्द्धशतक लगा पाने में विफल रहे थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन था। उन्होंने कुल 9 मैचों में 21.88 की औसत और 156.34 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए थे। अपने प्रदर्शन के बलबूते वह मुंबई के चयनकर्ताओं का दिल जीतने में नाकाम रहे। मुंबई टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ को प्रतिभावान क्रिकेटर माना था लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि इस खिलाड़ी को अपने तौर-तरीको में सुधार की जरूरत है। पृथ्वी शॉ को अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया था, वहीं आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी उन्हें इग्नोर किया गया था।
मुंबई टीम-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर।