बैठक में बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव पर चर्चा करेगा श्रीनिवासन गुट प्रवीण आमरे का अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा सुरेश रैना और अजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को क्रिकेट का कहकहा सिखाने वाले आमरे ने भारत के लिए खेले 11 टेस्ट मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए। टेस्ट मैचों में उन्होंने 425 रन बनाए। वहीं 37 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतकों के साथ आमरे ने कुल 513 रन जोड़े।
ग्लोबल टी 20 कनाडा में आया ‘अफरीदी का तूफान’, 40 गेंदों में ठोके 81 रन बीसीसीआई बांगड़ को रिटेन करने के मूड में नहीं भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का अनुबंध 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका अनुबंध खत्म हो रहा है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई बल्लेबाजी कोच के रूप मेें संजय बांगड़ को रिटेन करने के मूड में नहीं है।
अमरीकी क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़े हुए हैं आमरे प्रवीण आमरे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के गुरू रमाकांत आचरेकर के शिष्य रहे हैं। फिलहाल आमरे अमरीकी क्रिकेट बोर्ड में बल्लेबाजी सलाहकार हैं। आमरे के कोच रहते हुए मुंबई ने रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। आईपीएल 2018 में वो दिल्ली कैपिटल्स के स्काउटिंग हैड के पद पर थे।