scriptIPL 2020 में इन पांच गेंदबाजों से खौफ खाते बल्लेबाज, पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 2 भारतीय | PL 2020: Top 10 bowlers list–Who is leading the Purple Cap race? | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2020 में इन पांच गेंदबाजों से खौफ खाते बल्लेबाज, पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 2 भारतीय

आईपीएल 2020 (IPL 13) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। गेंदबाज (Blowers) और बैट्समैन (Batsman) के बीच गजब की टक्कर देखने को मिल रही है। आइए जानते उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इस सीजन में बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया….

Oct 25, 2020 / 03:29 pm

भूप सिंह

top_bowler.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 (IPL 2020) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच दोगुना होता जा रहा है। एक तरफ जहां बल्लेबाज नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। वहीं गेंदबाज भी अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं। इस सीजन में कई ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करने से पहले बैट्समैन चार बार सोचते हैं कि किस गेंद को किस तरह से खेलना है या कोई लंबा शॉट लगाना है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के सिर पर्पल कैप सजती है। तो आइए जानते हैं कि इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज कौनसे हैं और इनमें कितने भारतीय हैं।

IPL के इतिहास में 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए विराट, रैना और रोहित में कौन है आगे

1-कैगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)
(मैच—11, विकेट—23, इकॉनमी—7.64, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-4/24

2-जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
(मैच – 10, विकेट – 17, इकॉनमी – 7.32, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 19/4)

3-मोहम्मद शमी (किंग्स XI पंजाब)
(मैच – 11, विकेट – 17, इकॉनमी – 8.43, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 15/3

IPL 2020: ये 5 खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, तीन और चार नंबर पर हैं ये चौंकाने वाले नाम

4-ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)
(मैच – 10, विकेट – 16, इकॉनमी – 8.05, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 18/4)

5-जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)
(मैच- 11, विकेट – 15, इकॉनमी – 6.61, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 19/3)

द्रविड़ ने की इन हीरोज की परख, सब में कॉमन है यह बात, जानिए क्या है वो राज?

6-युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
(मैच – 10, विकेट – 15, इकॉनमी – 7.2, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 18/3)

7-राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)
(मैच – 1, विकेट – 14, इकॉनमी – 5.29, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 12/3)

8-एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल्स)
(मैच – 10, विकेट – 14, इकॉनमी – 7.65, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 33/3)

धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरों ने तूल पकड़ा, वायरल हुए ऐसे-ऐसे मीम्स, यहां जानें असल वजह

9-राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस)
(मैच – 10, विकेट – 13, इकॉनमी रेट – 7.19, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 18/2)

10- वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइटराइडर्स)
(मैच – 10, विकेट – 12, इकॉनमी – 7.05, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 20/5)

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2020 में इन पांच गेंदबाजों से खौफ खाते बल्लेबाज, पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 2 भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो