scriptIND vs AUS Pink Ball Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को डरा सकते हैं भारत के डे/नाइट टेस्ट के आंकड़े, जानें टीम इंडिया का रिकॉर्ड | IND vs AUS Pink Ball Test Team India record in day night test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS Pink Ball Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को डरा सकते हैं भारत के डे/नाइट टेस्ट के आंकड़े, जानें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs AUS Pink Ball Test: भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद अब एडिलेड पिंक बॉल टेस्‍ट के लिए तैयार है। भारत ने ज्‍यादा डे/नाइट टेस्‍ट नहीं खेले है लेकिन अब तक उसका रिकॉर्ड काफी अच्‍छा रहा है।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 10:10 am

lokesh verma

Team India Pink Ball Test Record
IND vs AUS Pink Ball Test: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पर्थ टेस्‍ट में 295 रन से हराने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की नजर सीरीज के दूसरे टेस्‍ट पर हैं, जो डे/नाइट होगा और पिंक बॉल से 6 दिसंबर से 10 तक एडिलेड में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा तो कंगारुओं की नजर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर टेस्‍ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। आइये आज हम आपको बताते हैं कि पिंक बॉल टेस्‍ट में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

75 प्रतिशत पिंक बॉल टेस्‍ट जीता है भारत

भारत ने पिछले 5 वर्षों में बहुत अधिक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेले हैं। टीम इंडिया ने अभी तक केवल 4 मैच ही खेले हैं, जिनमें से 3 जीते हैं तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह भारत का जीत प्रतिशत 75 का रहा है लेकिन भारत कभी भी घर से बाहर पिंक बॉल टेस्ट नहीं जीत सका है। भारतीय टीम को 4 पिंक बॉल टेस्ट में से एकमात्र हार उसे एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिली थी।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को तगड़ा झटका, छीनी जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आया बड़ा अपडेट

Team India Pink Ball Test Record

घरेलू धरती पर पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा

बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ भारत ने घरेलू धरती पर पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है। अब भारत की नजर घर से बाहर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे पिंक बॉल टेस्‍ट को जीतने पर होगी। 2020 में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में ही 8 विकेट से हराया था। अब पर्थ की जीत के बाद उत्‍साह से लबरेज टीम इंडिया एडिलेड का बदला लेने को उत्सुक है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS Pink Ball Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को डरा सकते हैं भारत के डे/नाइट टेस्ट के आंकड़े, जानें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो