दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले पाकिस्तान की टीम को हैदराबाद में 29 सितंबर को अभ्यास मैच खेलना है। इस मुकाबले को फेस्टीवल के बिना दर्शकों के खेला जाएगा। सुरक्षा कारणों से ये फैसला लेना पड़ा है। इस अभ्यास मैच के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
रिजवान और बाबर ने दी ये प्रतिक्रिया
पाकिस्तान टीम के भारत में भव्य स्वागत से अभिभूत कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वागत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिजवान ने लिखा है कि यहां के लोगों ने हमारा जोरदार स्वागत किया। सबकुछ बहुत ज्यादा स्मूद था। अब अगले 1.5 महीने का इंतजार है। वहीं, बाबर आजम ने लिखा है हैदाराबाद में मिल रहे प्यार और समर्थन से हम अभिभूत हो गए हैं।
भारत ने जीता छठा गोल्ड, शूटिंग में चीन को सिर्फ 1 अंक से हराया
14 अक्टूबर को होगा भारत से आमना-सामना
पाकिस्तान की टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप में मिली बुरी तरह से हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी तो भारतीय टीम एक बार फिर पटकनी देना चाहेगी।