scriptएक ही गेंद पर पहले हिट विकेट और फिर रन आउट हुआ ये खिलाड़ी, अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, देखें video | Pakistani Shan Masood got hit wicket and run out in the same ball in england During T20 blast Yorkshire vs Lancashire | Patrika News
क्रिकेट

एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट और फिर रन आउट हुआ ये खिलाड़ी, अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, देखें video

शान मसूद एक ही गेंद पर हिट विकेट और फिर रन आउट होने के बावजूद नॉट आउट रह गए।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 12:55 pm

Siddharth Rai

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। ये कहावत अपने हजारों बार सुनी होगी और काई बार ऐसा होते हुए भी देखा होगा। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। यॉर्कशर और लैंकशर के बीच खेले जा रहे एक मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद एक ही गेंद पर हिट विकेट और फिर रन आउट होने के बावजूद नॉट आउट रह गए।

20 जून को खेले गए इस मैच में यॉर्कशर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। मैच का 15वां ओवर ब्लैथरविक फेंक रहे थे। इस दौरान मसूद ने एक शॉट खेला। लेकिन उनका पैर विकेट पर लग गया और वे हिट विकेट हो गए। हालांकि गेंद क्रीज से दूर चली गई और नॉन स्ट्राइकर पर खड़े जो रूट ने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। मसूद को पता था कि उनका पैर विकेट पर लग गया है। ऐसे में कंफ्यूज हो गए और रन पूरा नहीं कर सके। विकेटकीपर ने बोलर एंड पर गेंद फेंकी और मसूद को रन आउट भी कर दिया।

मैदान में सभी को लगा की मसूद आउट हो गए हैं। लेकिन वो बच गए। क्योंकि ब्लैथरविक ने ओवरस्टेपिंग की थी और यह गेंद नो थी। नो बॉल होने की वजह से वे हिट विकेट आउट नहीं दिये गए और इस वजह से बॉल डेड हो गई तो रन आउट भी नहीं माना गया।

दरअसल क्रिकेट की नियम बनाने वाली संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की नियम संख्या 31.7 के मुताबिक, ‘यदि अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज गलतफहमी (खुद को आउट मानने) के कारण विकेट छोड़कर आगे निकल आता है, तो उसे नॉट करार दिया जा सकता है। इस दौरान अंपायर बॉल को डेड बॉल मानकर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया जा सकता है।’

Hindi News / Sports / Cricket News / एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट और फिर रन आउट हुआ ये खिलाड़ी, अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, देखें video

ट्रेंडिंग वीडियो