scriptटीम इंडिया में होने वाली है भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की एंट्री, NCA में ले रहा स्‍पेशल ट्रेनिंग | mayank yadav undergoes special training camp in nca before t20i series and in line for test call against new zealand | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया में होने वाली है भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की एंट्री, NCA में ले रहा स्‍पेशल ट्रेनिंग

भारतीय टीम में जल्‍द ही देश के सबसे तेज गेंदबाज की एंट्री होने वाली है। ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 156.7 किलोमीटर की गति से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव हैं, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 10:41 am

lokesh verma

Team India
भारतीय टीम में जल्‍द ही देश के सबसे तेज गेंदबाज की एंट्री होने वाली है। ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि आईपीएल 2024 में 156.7 किलोमीटर की गति से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव हैं, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं। दरअसल, बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ चुनिंदा खिलाडि़यों के लिए स्‍पेशल ट्रेनिंग कैंप रखा है, जिसमें मयंक यादव के साथ रियान पराग, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। IPL 2024 के दौरान चोट के बाद से मयंक यादव भारतीय टीम में मौका पाने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और पूरी तरह से फिट भी हो चुके हैं।

भविष्‍य की योजनाओं में शामिल

युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के लिए चीजें अब अच्छी होती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI चयनकर्ताओं ने मयंक यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विशेष शिविर के लिए रखा है। ये विशेष शिविर भारत बनाम बांग्‍लादेश टी20 इंटरनेशनल सीरीज को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके साथ भविष्‍य की योजनाओं को देखते हुए मयंक यादव को आगामी भारत बनाम न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया चुने जाने की संभावना है।

एनसीए में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं मयंक

दरअसल, टीओआई ने सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि मयंक यादव भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए दावेदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है। मयंक ने पिछले एक महीने से किसी तरह के दर्द की शिकायत नहीं की है। वह एनसीए में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं।
चयनकर्ता यह देखना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कितने तैयार हैं। आगे लंबा टेस्ट सीजन होने वाला है, इसलिए चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए चेहरों को आजमाने के इच्छुक हैं। वहीं, पंड्या ने करीब दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। यहां तक ​​कि अभिषेक को भी कुछ गुणवत्तापूर्ण अभ्यास की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

Irani Cup से ठीक पहले मुंबई को बड़ा झटका, सड़क दुर्घटना में घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

टी20 सीरीज़ से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!

रिपोर्ट में कहा गया है कि मयंक एक दिन में तीन अलग-अलग स्पैल में सफेद गेंद से लगभग 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। अजीत अगरकर नए एनसीए के उद्घाटन में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाने वाले हैं। बीसीसीआई चयनकर्ता बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।
टेस्ट खिलाड़ियों को आगामी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए आराम दिया जाएगा। इसका मतलब है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे और मयंक यादव टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया में होने वाली है भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की एंट्री, NCA में ले रहा स्‍पेशल ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो