scriptपाकिस्तान टीम में मची भगदड़… 2 दिन में 3 संन्यास, अब क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी ने भी कहा अलविदा | pakistan pacer mohammad irfan announced retirement from international cricket after Imad Wasim and Mohammad Aamir | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान टीम में मची भगदड़… 2 दिन में 3 संन्यास, अब क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी ने भी कहा अलविदा

पाकिस्तान के स्‍टार ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बाद अब क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे पाकिस्‍तान टीम के एक और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 11:18 am

lokesh verma

पाकिस्‍तान क्रिकेट सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्‍तान क्रिकेट में एक अजीब सी भगदड़ देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के स्‍टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से नजरअंदाज किए जा रहे थे। इसके कुछ घंटे बाद ही इसी टी20 वर्ल्‍ड कप का हिस्‍सा रहे स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वहीं, शनिवार देर रात पाकिस्‍तान टीम के एक और तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। दो दिन के भीतर संन्‍यास लेने वाला ये पाकिस्‍तान का तीसरा क्रिकेटर है।

संबंधित खबरें

मोहम्मद इरफान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

अब पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी है। इरफान ने अपने साथियों के साथ कोच का शुक्रिया किया। बता दें कि बाएं हाथ के इस पेसर ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। मोहम्‍मद इरफान क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे 7 फीट और एक इंच के खिलाड़ी हैं।

फैंस के लिए लिखा भावुक पोस्‍ट

मोहम्मद इरफान ने अपने एक्‍स अकाउंट पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं इस मौके पर अपने साथियों के साथ कोचों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस प्यार, उत्साह और उन अविस्मरणीय यादों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस खेल का सपोर्ट करते हुए जश्न मनाता रहूंगा, जिसने बहुत कुछ दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद!
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने गाबा में शतक जड़ रचा इतिहास तो स्टीव स्मिथ ने भी मारी फिफ्टी

मोहम्‍मद इरफान का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट

बता दें कि मोहम्‍मद इरफान ने पाकिस्तान के लिए ओवरऑल 86 मुकाबले खेले हैं। उन्‍होंने चार टेस्ट मैच में 38.90 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्‍होंने 60 वनडे मैचों में 30.71 के औसत से 83 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने दो बार चार विकेट भी लिए हैं। जबकि उन्होंने 22 T20 इंटरनेशनल मैचों में 7.44 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट अपने नाम किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान टीम में मची भगदड़… 2 दिन में 3 संन्यास, अब क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ी ने भी कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो