scriptक्रिकेट इतिहास में जो कारनामा आज तक भारतीय भी नहीं कर पाए, उसे अर्जेंटीना के इस गेंदबाज ने कर दिखाया | Argentina’s Hernan Fennell becomes sixth bowler to complete Double hat tricks in men’s T20I | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट इतिहास में जो कारनामा आज तक भारतीय भी नहीं कर पाए, उसे अर्जेंटीना के इस गेंदबाज ने कर दिखाया

Argentina’s Hernan Fennell: अर्जेंटीना क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डबल हैट्रिक पूरी करने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं। भारत के किसी भी गेंदबाज ने यह उपलब्धि नहीं हासिल की है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 08:33 pm

satyabrat tripathi

Argentina’s Hernan Fennell: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल की, जिन्होंने 2024 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर में ना सिर्फ अपनी रफ्तार से धूम मचाई बल्कि करियर की दूसरी हैट्रिक पूरी कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। वह अर्जेंटीना के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने डबल हैट्रिक पूरी की है।
हर्नान फेनेल ने यह उपलब्धि रविवार को ब्यूनस आयर्स में केमैन आइलैंड्स के खिलाफ हासिल की। इसके साथ अब वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो बार हैट्रिक विकेट पूरी करने वाले छठे गेंदबाज बन गए। तेज गेंदबाज फेनेल ने केमैन आइलैंड की पारी के अंतिम ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर दिग्गज खिलाड़ियों में खुद को शामिल किया। अर्जेंटीना के इस अनुभवी खिलाड़ी ने इससे पूर्व एंटीगुआ में 2021 में हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका रीजन क्वालीफायर इवेंट में पनामा के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
यह भी पढ़ें

INDW vs WIW 2nd T20 LIVE Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया जीतेगी लगातार 10वां मुकाबला? जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव

हर्नान फेनेल की शानदार प्रदर्शन के बावजूद अर्जेंटीना टीम मुकाबले को जीत पाने में असफल रही और केमैन आइलैंड्स के 116 रन के जवाब में दक्षिण अमेरिकी टीम सिर्फ 94 रन पर ऑलआउट हो गई। अर्जेंटीना को यह मुकाबला 22 रन से गंवाना पड़ा। हर्नान फेनेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 27 मैच खेले हैं और 6.00 की इकॉनमी से कुल 44 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में दो बार 5 विकेट झटकने का कारनामा भी किया है।

भारत के किसी भी गेंदबाज ने नहीं ली है डबल हैट्रिक

भारत में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है और इस खेल को यहां धर्म की तरह से देखा जाता है। आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे कई प्रतिस्पर्धाएं हरसाल दुनिया भर क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी अमिट छाप भी छोड़ी है, लेकिन भारत का कोई भी खिलाड़ी इस प्रारूप में डबल हैट्रिक नहीं ले सका है।

मेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डबल हैट्रिक वाले खिलाड़ी

राशिद खान (अफगानिस्तान) vs आयरलैंड, 2019
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) vs न्यूजीलैंड, 2019
कर्टिस कैंफर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड, 2021
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, 2022
वसीम याकूबर (लेसोथो) vs माली, 2024
हर्नान फेनेल (अर्जेंटीना) vs केमैन आइलैंड्स, 2024

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट इतिहास में जो कारनामा आज तक भारतीय भी नहीं कर पाए, उसे अर्जेंटीना के इस गेंदबाज ने कर दिखाया

ट्रेंडिंग वीडियो