scriptIndian Cricketer Retires in 2024: किसी का करियर खत्म तो किसी ने छोड़ा फॉर्मेट, इस साल 11 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास | indian cricketer retires in 2024 from shikhar dhawan dinesh karthik to virat kohli rohit sharma ravindra jadeja | Patrika News
क्रिकेट

Indian Cricketer Retires in 2024: किसी का करियर खत्म तो किसी ने छोड़ा फॉर्मेट, इस साल 11 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Indian Cricketer Retires in 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मिला जुला रहा, इस साल भारत टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बना तो इसी साल न्यूजीलैंड से इतिहास में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज गंवाई। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 07:14 pm

Vivek Kumar Singh

indian cricketer retires in 2024
Indian Cricketer Retires in 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मिला जुला रहा, इस साल भारत टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बना तो इसी साल न्यूजीलैंड से इतिहास में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज गंवाई। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के तुरंत बाद टीम इंडिया से सबसे अनुभवी 3 खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास का ऐलान किया तो 7 खिलाड़ियों ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।

संबंधित खबरें

टी20 वर्ल्डकप की टीम में न चुने जाने वाले दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद तो एक के बाद एक 11 खिलाड़ियों ने ऐसा किया। हालांकि इसमें से 3 खिलाड़ियों ने सिर्फ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे।

2024 में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर

  1. सौरभ तिवारी (सभी फॉर्मेट)
  2. वरुण आरोन (सभी फॉर्मेट)
  3. दिनेश कार्तिक (सभी फॉर्मेट)
  4. केदार जाधव (सभी फॉर्मेट)
  5. विराट कोहली (T20I)
  6. रोहित शर्मा (T20I)
  7. रवींद्र जडेजा (T20I)
  8. शिखर धवन (सभी फॉर्मेट)
  9. बरिंदर स्रान (सभी फॉर्मेट)
  10. रिद्धिमान साहा (सभी फॉर्मेट)
  11. सिद्धार्थ कौल (सभी फॉर्मेट)
ये भी पढ़ें: कभी हार तो कभी विश्व खिताब, जानें साल 2024 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

Hindi News / Sports / Cricket News / Indian Cricketer Retires in 2024: किसी का करियर खत्म तो किसी ने छोड़ा फॉर्मेट, इस साल 11 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो