बारिश के चलते हुआ 47 ओवर का मैच
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी। बारिश बाधित मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने शतक तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए।
क्लासेन की 43 गेंद पर 81 रन की पारी गई बेकार
बारिश के चलते साउथ अफ्रीका डीएलएस नियम से 47 ओवर में 308 रनों का ही टारगेट मिला, लेकिन अफ्रीकी टीम 42 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 36 रनों से विजयी घोषित किया गया। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन की विस्फोटक पारी खेली तो अन्य कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, पाकिस्तान के लिए सूफियान मुकीम ने 4 तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया। बता दें इससे पहले कोई टीम साउथ अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। अब पाकिस्तान ने ये करिश्मा कर इतिहास रच दिया है।