पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरे अब्दुल्लाह शफीक को एजाज पटेल की बॉल पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टप आउट किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर शान मसूद बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें माइकल ब्रासवेल की बॉल पर ब्लेंडल ने स्टंप आउट कर दिया। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंप आउट हुए हैं।
यह भी पढ़े – इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बड़े मौकों पर फेल रही टीम इंडिया
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद और मीर हमजा।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, नील वैगनर और एजाज पटेल।
यह भी पढ़े – दक्षिण अफ्रीका 189 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही बनाई मजबूत पकड़