शतक से चूके शकील
सउद शकील ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहली पारी में 63 रन जड़ने वाले शकील ने दूसरी पारी में 213 गेंद पर 94 रन की पारी खेली। वह वुड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अबरार अहमद 17 रन पर आउट हुए तो जाहिद मोहम्मद शून्य पर आउट हुए। 319 रन पर पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ओली रॉबिनसन ने अंतिम विकेट लेकर जीत को सुनिश्चित किया।
यह भी पढ़े – पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, बयान सुन आपको भी आ जाएगा गुस्सा
हैरी ब्रूक ने लगाया दूसरा शतक
वहीं, इससे पहले इंग्लैंड ने 202/5 से आगे खेलते हुए 73 रन और बनाए थे। बेन स्टोक्स (41) को अपनी पहली चौका लगाने के लिए 43 गेंदों का सहारा लिया और आज के सबसे पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। स्पिनर अबरार अहमद ने ओली रॉबिन्सन को बोल्ड करके अपने पहले टेस्ट में अपना 11वां विकेट हासिल किया।बल्लेबाज हैरी ब्रूक (108) श्रृंखला के अपने दूसरे शतक तक पहुंचे। लेग स्पिनर जाहिद महमूद (3/52) ने अपनी दूसरी पारी में मेहमानों को 275 रन पर आउट करने के लिए आखिरी के कुछ बल्लेबाजों को चलता किया।
यह भी पढ़े – धोनी-विराट और रोहित जैसे दिग्गजों पछाड़कर हरमनप्रीत बनीं भारत की नंबर 1 कप्तान