scriptबैडमिंटन के ‘डॉन’ Lin Dan ने लिया संन्यास, पूरा कर चुके हैं सुपर ग्रैंड स्लैम | Olympic and world champion shuttler Lin Dan retired | Patrika News
क्रिकेट

बैडमिंटन के ‘डॉन’ Lin Dan ने लिया संन्यास, पूरा कर चुके हैं सुपर ग्रैंड स्लैम

‘सुपर डैन’ के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज शटलरों में शामिल Lin Dan का दो दशक का लंबा करियर काफी शानदार रहा।

Jul 04, 2020 / 02:36 pm

Mazkoor

shuttler Lin Dan retired

shuttler Lin Dan retired

नई दिल्ली : चीन के सुपर स्टार और बैडमिंटन के डॉन लिन डैन (Lin Dan) ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। दो बार के ओलंपिक खिताबधारी (Olympic Badminton Champion) और पांच बार के विश्व चैम्पियन (World Badminton Champion) शटलर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। चीनी बैडमिंटन एसोसिएशन के मुताबिक लिन डैन ने कुछ दिन पहले आधिकारिक संन्यास का आवेदन जमा किया है।

संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक हुए लिन डैन

चीन के सोशल मीडिया वीबो पर लिन डैन ने चीनी भाषा में अपने संन्यास की घोषणा की। वह अपने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, ‘2000 से 2020 तक। 20 साल बाद उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस बारे में बात करना भी उनके लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है।

 

https://twitter.com/CE_ChinaEconomy/status/1279293865778872320?ref_src=twsrc%5Etfw

20 साल लंबा रहा करियर

‘सुपर डैन’ के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज शटलरों में शामिल लिन डैन का दो दशक का लंबा करियर काफी शानदार रहा। डैन ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में 2000 से भाग लेना शुरू किया और लगातार दो ओलंपिक 2008 तथा 2012 में स्वर्ण पदक जीता।

महज 28 साल की उम्र में बैडमिंटन के सारे खिताब अपनी झोली में किए

दो ओलंपिक स्वर्ण पदक के अलावा लिन डैन छह बार प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उनकी झोली में पांच विश्व चैम्पियनशिप है। उन्होंने महज 28 साल की उम्र तक ‘सुपर ग्रैंड स्लैम’ पूरा कर लिया था। यानी बैडमिंटन की दुनिया के प्रमुख सभी नौ खिताबों पर कब्जा। यह विरल उपलब्धि है।

इन प्रमुख खिताबों पर किया है कब्जा

लिन डैन ने अपने पांच विश्व चैम्पियनशिप में से 2006 और 2007 में लगातार विश्व चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद एक-एक साल छोड़कर 2009, 2011 और 2013 में आधिकारिक खिताब पर कब्जा जमाया। बता दें कि डैन ओलंपिक गेम्स, विश्व चैंपियनशिप, बैडमिंटन विश्व कप, थॉमस कप, सुदीरमन कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीता है। ऐसा करने वाले वह विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / बैडमिंटन के ‘डॉन’ Lin Dan ने लिया संन्यास, पूरा कर चुके हैं सुपर ग्रैंड स्लैम

ट्रेंडिंग वीडियो