ट्रेंट बोल्ट आखिरी ओवर में चटकाए तीन विकेट
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजरी का फैसला किया था, जो कीवी टीम लिए सही साबित नहीं हो सका। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद पर 103 रनों साझेदारी हुई। जिससे अफगानिस्तान टीम 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। हालांकि आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड की वापसी कराई। उन्होंने अंतिम ओवर में महज 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की आधी टीम 43 के स्कोर पर पवेलियन लौटी
अफगानिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेद खराब रही। कीवी टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया, जब फिर ऐलन पहली ही गेंद पर फजलहक फारुखी का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजों में तू चल मैं आया की होड़ लग गई डेवोन कॉनवे 8 रन बनाकर फारुखी का दूसरा शिकार बने। फिर डेरिल मिचेल 5 रन बनाकर फारुखी का तीसरा शिकार बने और केन विलियमसन (9) राशिद खान का शिकार बने। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट महज 43 के स्कोर पर मार्क चैपमैन (4) के रूप में राशिद खान ने लिया। फजलहक और राशिद के जाल में फंसी कीवी टीम
न्यूजीलैंड को पूरी पारी में अफगानी गेंदबाजों ने संभलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 84 रन से शानदार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुखी और राशिद खान ने 4-4 विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स 18 और मैट हेनरी 12 को छोड़कर अन्य कोई कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।