आंकड़ों के लिहाज से कपिल सबसे बेहतर
अगर आंकड़े देखें जाएं तो कपिल देव के सबसे प्रभावशाली हैं, लेकिन यह सच है कि इन अपने देश के लिए अलग-अलग मुकाम हासिल किए और कई यादगार प्रदर्शन किए। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दावा किया है कि वह इन तीनों हरफनमौलाओं के मुकाबले बेहतर एथलीट थे। इमरान खान की एथलेटिक क्षमताओं के बारे में उन्होंने कहा कि यह तो नहीं कहेंगे कि वह बेस्ट थे या सबसे नेचुरल, लेकिन इतना तय है कि हम चारों में वह सबसे मेहनती खिलाड़ी थे।
इमरान खान को बताया मेहनती खिलाड़ी
कपिल देव ने इस पॉडकॉस्ट में यह भी माना कि वह भी बहुत अच्छे एथलीट नहीं थे, लेकिन बेशक इन तीनों से बेहतर थे। 61 साल के कपिल देव ने अपने साथ खेलने वाले बाकी तीन हरफनमौलाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने सर रिचर्ड हेडली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया और इमरान खान को सबसे मेहनती खिलाड़ी कहा। कपिल ने कहा कि हम चारों में रिचर्ड हेडली सबसे शानदार गेंदबाज थे। वह कंप्यूटर की तरह थे।