क्रिकेट

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर हासिल की सबसे बड़ी जीत, आखिरी टेस्ट में टिम साउदी को मिली यादगार विदाई 

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट जीतकर खुद को क्‍लीन स्‍वीप से बचाते हुए रनों के लिहाज अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही स्‍टार पेसर टिम साउदी को आखिरी टेस्‍ट में जीत के साथ यादगार विदाई भी मिली है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 11:45 am

lokesh verma

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज भले ही मेहमान इंग्लिश टीम ने अपने नाम की है। लेकिन सीरीज का आखिरी मैच मेजबान न्यूजीलैंड ने 423 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए खुद को घर में क्‍लीन स्‍वीप होने से बचाया है। इस तरह ये सीरीज इंग्‍लैंड ने 2-1 से अपने नाम की है। कीवी टीम के स्‍टार खिलाड़ी के लिए ये जीत यादगार रही, क्‍योंकि ये उनके करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच था। इस मैच में साउदी ने 2 विकेट हासिल किए। यहां बता दें कि कीवी टीम ने दूसरी बार 423 रन से टेस्ट जीता है। रनों के अंतर के हिसाब से उसकी ये संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। 

शुरुआत से ही हावी रहा मेजबान न्‍यूजीलैंड

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 347 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। कीवी टीम के लिए मिचेल सैंटनर के 76 तो टॉम लैथम के 63 और केन विलियमसन की 44 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स ने 4 विकेट लिए। इसके बाद इंग्लिश टीम महज 143 रन पर सिमट गई। कोई भी बल्‍लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं, न्‍यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 तो ओराउर्की और सैंटनर ने 3-3 विकेट चटकाए। कीवी टीम को 204 रनों की बढ़त मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं खिलाया।

केन विलियमसन ने खेली 156 रन की पारी

कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में केन विलियमसन के 156, विल यंग और डेरिल मिचेल के 60-60 रन की बदौलत 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 234 रन पर सिमट गई और न्‍यूजीलैंड ने 423 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल ने 76 रन तो जो रूट ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

अब इस क्रिकेटर ने महज 31 की उम्र में लिया संन्‍यास, टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने का रहेगा मलाल!

हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई इस तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं, आखिरी टेस्‍ट में जबरदस्‍त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

WTC की पॉइंट्स टेबल में फिर बड़ा फेरबदल, न्यूजीलैंड को जीत से फायदा तो इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर हासिल की सबसे बड़ी जीत, आखिरी टेस्ट में टिम साउदी को मिली यादगार विदाई 

ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ दो तूफानी शतक लगाने पर बड़ा तोहफा, श्रीलंका सीरीज में पैट कमिंस नहीं करेंगे कप्तानी!

IND vs AUS 3rd Test: जहां रचा था इतिहास वहीं ढेर हुई टीम इंडिया, गाबा टेस्ट बचाने के लिए अब भारत को करना होगा ये काम

WTC Final Scenario: दक्षिण अफ्रीका का फ़ाइनल खेलना तय! श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत को जगह बनाने के लिए करना होगा ऐसा, पढ़ें पूरा समीकरण

WTC Final Scenario if Gabba Test Draw: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट बारिश से धुला तो किसे होगा फायदा, जानें टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का गणित

10 बाय 10 के कमरे से शुरू की मशरूम की खेती

IND vs AUS 3rd test Playing 11: भारतीय टीम से इस तेज गेंदबाज की होगी छुट्टी, टीम में होंगे दो बदलाव, गाबा में हो सकती है ये प्लेइंग-11

Pakistan New Coach: गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी ने कोच पद से दिया इस्तीफा, पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने में बदले तीन कप्तान और तीन कोच

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर हासिल की सबसे बड़ी जीत, आखिरी टेस्ट में टिम साउदी को मिली यादगार विदाई 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.