भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इस मैदान में खेली गईं पिछले चार पारियों में यह लगातार तीसरी बार था जब टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन पर ढेर हो गई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त में शामिल हो गई है।
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अप्रत्याशित प्रकृति और असमतल उछाल से बल्लेबाज परेशान हैं। इससे चोटिल होने का भी खतरा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ हाथ में गेंद लगने की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कई बार चोटिल हुए थे।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मुक़ाबला भी लो स्कोरिंग होगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत पाक मैच में ऐसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिस पर एक भी मैच नहीं हुआ है। ऐसे में वह पिच कैसा बर्ताव करेगी यह कोई नहीं जनता। दोनों टीमों के पास वर्ल्ड क्लास पेस अटैक है। ऐसे में मुक़ाबले कांटे का होगा। बता दें टी20 वर्ल्ड कप के 14 मुक़ाबले अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास में खेले जाएंगे।