मोटा एज लगने के बाद भी गेंद सीमा रेखा के बाहर नहीं गई –
अज़हर ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा ” मैं और असद शफिक इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि गेंद बहुत लेट स्विंग कर रही है, अजहर ने बताया कि बॉउंड्री की तरफ शॉट लगाने के बाद मैंने और असद ने गेंद को नहीं देखा जिसकी वजह से इतनी बड़ी चूक हुई। स्टार्क ने जब गेंद को वापस फेका तो मुझे लगा वो कीपर को गेंद दे रहे हैं और फिर मैदान पर क्या हुआ सब जानते हैं।” अज़हर ने आगे कहा “तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर मोटा एज लगा था और गेंद पर किसी भी फील्डर ने हाथ भी नहीं लगाया था फिर भी गेंद सीमा रेखा को पार नहीं लगा पाई ये मेरे लिए चौंकाने वाला था। आउट होने के बाद जब में पवेलियन पंहुचा तो वहां भी सब ने मेरा मज़ाक उड़ाया लेकिन मेरे लिए ये बहुत आश्चर्य की बात थी।”
बेटा मुझे कई सालों तक चिढ़ाएगा – अज़हर
अज़हर ने आगे बोला “अब मेरा 10 साल का बेटा सालों तक इस मजेदार रन आउट पर चर्चा करता रहेगा और मुझे चिढ़ाएगा। अब जब भी मैं क्रिकेट के बारे में उससे कुछ कहूंगा तो वह निश्चित रूप से इस घटना पर बात करेगा।’ बता दें कि अजहर अली के रन आउट के बाद उनका बेटा मैच देखने पहुंचा था। पाकिस्तान की दूसरी पारी का 53वां ओवर पीटर सिडल फेंक रहे थे। अजहर अली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। गेंद सीधे बाउंड्री के पास चली गई। वहीं, पिच पर दोनों बल्लेबाज असद शफीक और अजहर अली ये सोचकर बात करने लगे कि गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा चुकी है। दोनों बल्लेबाज बातों में मशगूल थे, वहीं गेंद थर्ड मैन की ओर बाउंड्री से कुछ गज पहले ही रूक गई। तभी बाउंड्री लाइन के पास मिचेल स्टार्क ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर टीम पेन को फेंक दी। टीम पेन ने कोई गलती ना करते हुए थ्रो को पकड़कर स्टंप उखड दिए। जिससे अजहर अली रन आउट हो गए।