scriptगेंद बदलने के मामले पर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को घेरा, बोर्ड से मांगा स्पष्टीकरण | Former Australia Batter David Warner Reignites India A Ball Tampering Controversy Asks Official Statement | Patrika News
क्रिकेट

गेंद बदलने के मामले पर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को घेरा, बोर्ड से मांगा स्पष्टीकरण

वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्पष्ट करने कहा है कि जब अंपायरों ने गेंद बदली तो क्या हुआ। उन्होंने साथ ही कहा कि संचालन संस्था ने जितना जल्दी संभव हो सका उतनी जल्दी यह मामला दबा दिया।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 02:25 pm

Siddharth Rai

David Warner, cricket Australia: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मैके में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन गेंद बदले जाने को लेकर हुए विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से स्पष्टीकरण की मांग की है।
वॉर्नर गेंद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अंतिम निर्णय तो सीए को करना है। मुझे लगता है कि सीए ने जितनी जल्दी हो सके इस मामले को दबा दिया क्योंकि भारतीय टीम यहां आने वाली है। हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है तो मुझे भरोसा है कि इस संबंध में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। अंपायर या फिर मैच रेफरी को सामने आकर सभी सवालों के जवाब देने चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैच रेफरी को अपने स्टाफ यानि अंपायर्स से बात करनी चाहिए। अगर वे अंपायर के निर्णय से सहमत हैं तो आपको भी इसके लिए खड़ा होना होगा। सीए को जाहिर तौर पर इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए। मैंने अभी तक तो सीए की ओर से ऐसा होता कुछ देखा नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि मैक में अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत से पहले जब भारतीय टीम को नई गेंद थमाई गई थी तब भारतीय खिलाड़ी और विशेषकर इशान किशन अंपायर्स से बेहद नाराज दिखाई दिए। स्टंप माइक्रोफोन पर कैद हुई आवाज में अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया था कि पिछली गेंद पर काफी खरोंच थी जबकि किशन गेंद बदले जाने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार देते सुनाई दिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / गेंद बदलने के मामले पर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को घेरा, बोर्ड से मांगा स्पष्टीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो