मध्यक्रम में बनाया था महारिकॉर्ड
इन सभी इवेंट्स में हम तभी हारकर बाहर हुए जब बल्लेबाजों ने निराश किया। लेकिन अब टीम को मध्यक्रम में एक ऐला बल्लेबाज मिल चुका है जिसने रनों का अंबार लगा रखा है। टीम मैनेजमेंट की खोज नंबर 4 पर बल्लेबाज के लिए श्रेयस अय्यर के मिलने के बाद खत्म हो गई। इस बल्लेबाज के आंकड़े काफी शानदार हैं। अय्यर ने 2023 वर्ल्डकप में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया था। अय्यर एक ही वनडे वर्ल्डकप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के स्कॉट स्टायरिस के नाम यह रिकॉर्ड था। 2007 में स्टायरिस ने 9 पारियों में एक शतक और 4 अर्द्धशतक की बदौलत 83.16 की औसत से 499 रन बनाए थे। आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस ने 11 मैचों में 66.25 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। वह भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टूर्नामेंट के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अय्यर रहे थे। अय्यर ने भारत के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 62 मैचों और 57 पारियों में 47.47 की औसत से 2,421 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है। उन्होंने अपने करियर के अधिकांश समय नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 33 पारियों में 51.74 की औसत और 101.74 की स्ट्राइक रेट से 1,397 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।
23 मार्च को भारत-पाक का मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 9 पारियों में 345 रन बनाने वाले अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 5 मैचों में 325 रन बना चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भले ही विरोधी टीम के गेंदबाज रोहित और विराट की फॉर्म से सुकून की सांस ले रहे होंगे लेकिन अय्यर की फॉर्म उनकी निंद उड़ाने के लिए काफी है। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान का आगाज करेगी। 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला होगा तो 2 मार्च को न्यूजीलैंड से ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी।