scriptChampions Trophy 2025: वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस ने तोड़ डाले थे कई रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म देख कांप रहे गेंदबाज! | champions trophy 2025 shreyas iyer outstanding form may help team india to win consecutive second icc event | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस ने तोड़ डाले थे कई रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म देख कांप रहे गेंदबाज!

Champions Trophy 2025: अय्यर ने भारत के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 62 मैचों और 57 पारियों में 47.47 की औसत से 2,421 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 07:37 pm

Vivek Kumar Singh

Shreyas Iyer ODI Stats
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। पिछले 5 आईसीसी वनडे इवेंट्स में टीम इंडिया का शानदार फॉर्म रहा है लेकिन मेन इन ब्ल्यू नॉकआउट्स स्टेज पार नहीं कर पा रही है। भारत ने 2013 में आखिरी आईसीसी वनडे इवेंट्स का खिताब जीता था। उसके बाद 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गए। 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गए और 2023 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए।

मध्यक्रम में बनाया था महारिकॉर्ड

इन सभी इवेंट्स में हम तभी हारकर बाहर हुए जब बल्लेबाजों ने निराश किया। लेकिन अब टीम को मध्यक्रम में एक ऐला बल्लेबाज मिल चुका है जिसने रनों का अंबार लगा रखा है। टीम मैनेजमेंट की खोज नंबर 4 पर बल्लेबाज के लिए श्रेयस अय्यर के मिलने के बाद खत्म हो गई। इस बल्लेबाज के आंकड़े काफी शानदार हैं। अय्यर ने 2023 वर्ल्डकप में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया था। अय्यर एक ही वनडे वर्ल्डकप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के स्कॉट स्टायरिस के नाम यह रिकॉर्ड था। 2007 में स्टायरिस ने 9 पारियों में एक शतक और 4 अर्द्धशतक की बदौलत 83.16 की औसत से 499 रन बनाए थे।
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस ने 11 मैचों में 66.25 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए थे। वह भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टूर्नामेंट के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अय्यर रहे थे। अय्यर ने भारत के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 62 मैचों और 57 पारियों में 47.47 की औसत से 2,421 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है। उन्होंने अपने करियर के अधिकांश समय नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 33 पारियों में 51.74 की औसत और 101.74 की स्ट्राइक रेट से 1,397 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं।

23 मार्च को भारत-पाक का मुकाबला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 9 पारियों में 345 रन बनाने वाले अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 5 मैचों में 325 रन बना चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भले ही विरोधी टीम के गेंदबाज रोहित और विराट की फॉर्म से सुकून की सांस ले रहे होंगे लेकिन अय्यर की फॉर्म उनकी निंद उड़ाने के लिए काफी है। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान का आगाज करेगी। 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला होगा तो 2 मार्च को न्यूजीलैंड से ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलने उतरेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: वर्ल्डकप 2023 में श्रेयस ने तोड़ डाले थे कई रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म देख कांप रहे गेंदबाज!

ट्रेंडिंग वीडियो