scriptIPL 2025 Mega Auction में युवराज सिंह के साथ कैफ और तेंदुलकर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन, जानें इन घरेलू क्रिकेटर्स का बेस प्राइस | ipl 2025 mega auction yuvraj singh mohammad kaif and sachin tendulkar son arjun registered himself for 30 lack base price | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction में युवराज सिंह के साथ कैफ और तेंदुलकर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन, जानें इन घरेलू क्रिकेटर्स का बेस प्राइस

IPL 2025 Mega Auction के लिए युवराज सिंह, मोहम्‍मद कैफ और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी रजिस्‍ट्रेशन कराया है। इन सभी ने अपना बेस प्राइस 30-30 लाख रुपये रखा है और ये तीनों ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 12:16 pm

lokesh verma

IPL 2025 Mega Auction 24 और 25 नवंबर को यूएई के जेद्दा में होगा, जिसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस मेगा ऑक्‍शन में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ भी हिस्‍सा लेंगे। चौंकिए मत! ये युवराज सिंह और मोहम्‍मद कैफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि युवा घरेलू क्रिकेटर हैं। इनके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन के लिए रजिस्‍टेशन कराया है। आइये आपको बताते हैं कि इन तीनों का बेस प्राइस क्‍या है? इसके साथ ही एक नजर डालते हैं इनकी घरेलू क्रिकेट प्रोफाइल पर- 

युवराज सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपए

सबसे पहले बात करते हैं युवराज सिंह की। बता दें कि ये 27 वर्षीय युवराज सिंह उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी है और रेलवे की टीम से भारतीय घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इनके नाम घरेलू क्रिकेट में अभी तक एक भी टी20 मैच दर्ज नहीं है। हालांकि इन्‍होंने 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 283 रन बनाए हैं और इनके नाम एक विकेट भी दर्ज है। इसके अलावा इन्‍होंने 3 लिस्ट-ए मैचों में 121 रन बनाए हैं। इन्‍होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा है।

मोहम्‍मद शमी के भाई हैं मोहम्मद कैफ

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले मोहम्मद कैफ की बात करें तो वह टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के भाई हैं। वह घरेलू क्रिकेट बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं। शमी की तरह ही तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने अभी तक 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं और 9 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। उन्‍होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा है।
यह भी पढ़ें

ये इंग्लिश दिग्गज पहली बार IPL ऑक्शन में लेगा हिस्सा, पंत-राहुल के बेस प्राइस सबसे ज्यादा

अर्जुन तेंदुलकर ने भी 30 लाख रखा बेस प्राइस

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल डेब्‍यू मुंबई इंडियंस के लिए 2023 के सीजन में किया था और फिर आईपीएल 2024 में भी मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा थे। इस ऑलराउंडर ने अब तक पांच आईपीएल मैचों में 144 के स्‍ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी लिए हैं। इस बार उन्‍हें मुंबई फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया, जिसके चलते उन्‍होंने रजिस्‍ट्रेशन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction में युवराज सिंह के साथ कैफ और तेंदुलकर ने भी कराया रजिस्ट्रेशन, जानें इन घरेलू क्रिकेटर्स का बेस प्राइस

ट्रेंडिंग वीडियो