scriptBig Bash League: बैन हटते ही फिर कप्तान बने डेविड वॉर्नर, इस टीम की संभालेंगे कमान | Big Bash League: David Warner became the captain again as soon as the ban was lifted, will take command of this team | Patrika News
क्रिकेट

Big Bash League: बैन हटते ही फिर कप्तान बने डेविड वॉर्नर, इस टीम की संभालेंगे कमान

कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था। जिसके बाद कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा थी।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:01 pm

Siddharth Rai

David Warner Confirms Retirement
David Warner, Big Bash League 2024-25: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आरके बार फिर कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हालही में वॉर्नर पर लगे आजीवन कप्तानी बैन को हटा दिया गया है। जिसके बाद बिग बैश लीग (BBL) की सिडनी थंडर (ST) टीम ने उन्हें अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वार्नर को क्रिस ग्रीन की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है।
साल 2018 में दक्षिण अफरीदी दौरे में डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़खानी (सैंडपेपर गेट) की थी। दरअसल, कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था। जिसके बाद कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा थी। साथ ही वॉर्नर की कप्तानी पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था।
कप्तान बनाए जाने के बाद वार्नर ने कहा, “इस सीजन फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे ‘कप्तान’ के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ग्रीन के नेतृत्व की सराहना करता हूं। वह शानदार नेतृत्व क्षमता वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”
सिडनी थंडर की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्जमैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा और तनवीर संघा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Big Bash League: बैन हटते ही फिर कप्तान बने डेविड वॉर्नर, इस टीम की संभालेंगे कमान

ट्रेंडिंग वीडियो