scriptNZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रन का लक्ष्य, मुश्किल पिच पर मुशफिकुर रहीम ने जड़ा अर्धशतक | Mushfiqur Rahim fifty Bangladesh gave 246 runs target to New Zealand in world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रन का लक्ष्य, मुश्किल पिच पर मुशफिकुर रहीम ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंद पर दो सिक्स और छह चौके की मदद से 75 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए।

Oct 13, 2023 / 06:09 pm

Siddharth Rai

nz_vs_ban_1.png

New Zealand vs Bangladesh, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुक़ाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने जा रहे इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को मात्र 245 रन पर रोक दिया है। इस मुश्किल पिच पर बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरते चले गए और मुशफिकुर रहीम के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मुशफिकुर ने 75 गेंद पर दो सिक्स और छह चौके की मदद से 75 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 51 गेंद पर दो सिक्स और तीन चौके की मदद से 40 और इस मैच में टीम में वापसी करने वाले महमूदुल्लाह ने 49 गेंद पर दो चौके और दो सिक्स की मदद से 41 रनों की अपारी खेली।

मुशफिकुर और शाकिब ने पांचवे विकेट के लिए 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए। फर्ग्यूसन ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को एक – एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 रन का लक्ष्य, मुश्किल पिच पर मुशफिकुर रहीम ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो