टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के लगातार विकेट गिरते चले गए और मुशफिकुर रहीम के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मुशफिकुर ने 75 गेंद पर दो सिक्स और छह चौके की मदद से 75 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 51 गेंद पर दो सिक्स और तीन चौके की मदद से 40 और इस मैच में टीम में वापसी करने वाले महमूदुल्लाह ने 49 गेंद पर दो चौके और दो सिक्स की मदद से 41 रनों की अपारी खेली।
मुशफिकुर और शाकिब ने पांचवे विकेट के लिए 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए। फर्ग्यूसन ने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को एक – एक सफलता मिली।