हाल ही मोहम्मद आसिफ ने पाक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि शोएब अख्तर के साथ ड्रेसिंग रूम में जो भी हुआ, उसका जिक्र शोएब अख्तर ने 13 सालों तक किया। इसको लेकर उन्होंने कई बार बयान दिए। मोहम्मद आसिफ का कहना है कि वे अब इस बारे में सुन—सुनकर थक गए हैं। साथ ही आसिफ ने कहा कि उन्होंने अख्तर को कहा कि अब इस घटना का जिक्र न किया जाए। यह इतिहास हो चुका है और अब इससे आगे बढ़ना चाहिए।
साथ ही मोहम्मद आसिफ ने कहा कि अब यह बात बहुत पुरानी हो चुकी है और हर इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बात करने से अच्छा है कि कोई समझदारी भरी बात करो। आसिफ ने कहा कि शोएब अख्तर बड़े—बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने कहा कि अख्तर कभी पाकिस्तान का चीफ सेलेक्टर बनने का सपना देखने लगते हैं तो अगले दिन पाकिस्तान का हेड कोच बनना चाहते हैं। उन्हें वास्तविकता का अंदाजा होना चाहिए।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी इस घटना का जिक्र किया था। अफरीदी ने बताया कि शोएब अख्तर ने साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ पर ड्रेसिंग रूप में बल्ले से हमला कर दिया था। उन्होंने बताया था कि आसिफ ने एक मजाक में उनका साथ दिया था, जिससे अख्तर ने अपना आपा खो दिया।