इंग्लैंड के खिलाफ 14 बार 50 प्लस रन बना चुके हैं मिताली
मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दोनों मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने इंग्लैंड में पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 59 रन की पारी खेली है। इसके साथ ही उनके इंग्लैंड में 50 प्लस पारियों की संख्या 14 हो गई है। मिताली राज ने 1999 से अब तक इंग्लैंड में 40 वनडे खेले हैं, जिसमें वह 2 शतक भी लगा चुकी हैं। मिताली का इंग्लैंड में उच्चतम स्कोर नाबाद 114 रन है।
रोहित और विराट बना चुके हैं 13 बार 50 प्लस रन
रोहित शर्मा ने 2013 से अब तक इंग्लैंड में 24 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 13 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड में 7 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 140 रन रहा है। वहीं विराट कोहली भी अब तक इंग्लैंड में 13 बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने 12 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। विराट अब तक इंग्लैंड में 31 वनडे मैच खेल चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें:—यूनिस खान ने अफरीदी पर लगाया गंभीर आरोप, बोले-‘कप्तानी की लालसा में बगावत की थी’
तीसरे नंबर पर हैं राहुल द्रविड़
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1996 से 2011 के दौरान इंग्लैंड में 32 वनडे खेले। इसमें उन्होंने 11 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने 45.85 के औसत से 1238 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 145 रन रहा।