भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे
मिचेल स्टार्क के भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो वह अब टीम इंडिया के खिलाफ 46वां मैच खेल रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के रूप में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना 100वां विकेट पूरा किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये स्टार्क का पहला विकेट है। भारत की पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। अब वह भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये उपलब्धि नाथन लायन और ब्रेट ली ही हासिल कर सके हैं।700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से सिर्फ चार विकेट दूर
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में मिचेल स्टार्क अब तक 15 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में 6/48 का खतरनाक स्पेल भी शामिल है। वह अब अपने 700वें विकेट से महज 4 विकेट दूर हैं। अगर वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में 4 विकेट और लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्पेशल ग्रुप में शामिल हो जाएंगे, जिसमें शेन वॉर्न (1,001 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) शामिल हैं। यह भी पढ़ें