क्रिकेट

बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड

Mitchell Starc 100 Wicket against India: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में मिचेल स्‍टार्क ने विराट कोहली का विकेट लेते ही भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस विकेट के साथ ही वह भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 08:25 am

lokesh verma

Mitchell Starc 100 Wickets against India: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने जमकर कहर बरपाया है। हालांकि मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में उनका प्रदर्शन उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। इस मुकाबले में भारत की पहली पारी में उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिल सकी थी। हालांकि दूसरी पारी में भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का विकेट हासिल करते ही उन्‍होंने भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही वह एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर सकते जिसके लिए उन्‍हें अभी चार विकेट और लेने होंगे। ऐसा करते ही वह महान गेंदबाज शेन वॉर्न और ग्‍लेन मैकग्राथ के खास क्‍लब में शामिल हो जाएंगे।

भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे

मिचेल स्‍टार्क के भारत के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो वह अब टीम इंडिया के खिलाफ 46वां मैच खेल रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में विराट कोहली के रूप में भारत के खिलाफ उन्‍होंने अपना 100वां विकेट पूरा किया है। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ये स्टार्क का पहला विकेट है। भारत की पहली पारी में उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला था। अब वह भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये उपलब्धि नाथन लायन और ब्रेट ली ही हासिल कर सके हैं।

700 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट पूरे करने से सिर्फ चार विकेट दूर

बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज़ में मिचेल स्‍टार्क अब तक 15 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एडिलेड ओवल में खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में 6/48 का खतरनाक स्पेल भी शामिल है। वह अब अपने 700वें विकेट से महज 4 विकेट दूर हैं। अगर वह बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 4 विकेट और लेते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के स्‍पेशल ग्रुप में शामिल हो जाएंगे, जिसमें शेन वॉर्न (1,001 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

ऑस्‍ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारत के लंच तक 3 विकेट गिरे

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन

मिचेल स्‍टार्क सभी फ़ॉर्मेट में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 93 मैचों में 373 विकेट, वनडे में 127 मैचों में 244 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वनडे में 6/28 और टेस्ट में 6/48 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख जीतों में भी अहम भूमिका निभाई है, जिसमें दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खिताब और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब शामिल है।

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट का हाल

मेलबर्न टेस्‍ट की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली। फिर ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी पांचवें दिन 234 रन पर खत्‍म हुई और भारत को आखिरी दिन 340 रन का लक्ष्‍य मिला। भारत ने लंच तक 33 के स्‍कारे पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

रोहित शर्मा को लेकर फरहान अख्तर ने किया भावुक पोस्ट, कहा – अपने आप से पूछें…

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्‍ट में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरी पारी में भी भारत का बुरा हाल 141 पर खोये 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की लीड

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.