scriptIND vs NZ: मिचेल सैंटनर की फिरकी के सामने मात्र 156 पर ढेर हुई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त | Mitchell Santner seven wickets helped New Zealand to bowled out India at 156 in 1st innings | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: मिचेल सैंटनर की फिरकी के सामने मात्र 156 पर ढेर हुई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त

भारत ने 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। मिचेल सैंटनर ने कहर बरपाते हुए मात्र 19.3 ओवर में 53 रन देते हुए सात विकेट झटके।

नई दिल्लीOct 25, 2024 / 01:55 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 156 रन बनाकर ढेर हो गई है। कीवी लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और घुटने टेक दिये।
भारत ने 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30 -30 रनों का योगदान दिया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बाकी अन्य बल्लेबाज 20 का अंकड़ा भी पार नहीं कर पाये।
मिचेल सैंटनर ने कहर बरपाते हुए मात्र 19.3 ओवर में 53 रन देते हुए सात विकेट झटके। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। यह सैंटनर का उनके टेस्ट करियर का पहला फ़ाइव विकेट हॉल है।
इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल करते हुए मैच में पकड़ बना ली है। सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने दो और एक विकेट टिम साउदी को मिला है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: मिचेल सैंटनर की फिरकी के सामने मात्र 156 पर ढेर हुई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो