scriptIPL 2023: पहले भारतीय टीम से छुट्टी, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर निकाला, अब इस खिलाड़ी का IPL करियर भी खतरे में | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: पहले भारतीय टीम से छुट्टी, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर निकाला, अब इस खिलाड़ी का IPL करियर भी खतरे में

IPL 2023 Mayank Agarwal : आईपीएल 2023 में भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 16वें सीजन के लिए इन्हें बड़ी रकम में खरीदा था। लेकिन पहले दोनों मुकाबले में यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। टीम इंडिया से तो यह खिलाड़ी पहले ही बाहर चल रहा था, अब बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी इन्हें जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब इनके आईपीएल कैरियर पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।

Apr 08, 2023 / 11:38 am

Paritosh Shahi

mayank_agarwal.jpg

ipl 2023 Mayank Agarwal : आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरी थी| उसने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए मोटी रकम भी खर्च की थी। फ्रेंचाइजी ने जैसा सोचा था वैसा होता हुआ अभी तक नहीं दिख रहा| हैदराबाद अंक तालिका में 10वें स्थान पर है| टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है शुक्रवार को हुए मुकाबले में लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को आसानी से 5 रनों से हरा दिया| सनराइज हैदराबाद में लखनऊ के खिलाफ पहले बैटिंग की| लेकिन 20 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना सकी |सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी इस सीजन में अब तक नाकाम रही है, एक दिग्गज भारतीय ओपनर भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे| इस खिलाड़ी की खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया से छुट्टी हुई थी, हाल ही में इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर रखा गया है, अब इनके आईपीएल कैरियर पर भी खतरा मंडराता जा रहा है|


मयंक का फ्लॉप शो जारी

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की| मयंक अग्रवाल आईपीएल 2023 के पहले दोनों मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में विफल रहे |लखनऊ के खिलाफ मयंक पारी की शुरुआत करते हुए महज 7 गेंदों में 8 रन बना सके और वही पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने 27 रन ही बनाए थे| अगर आने वाले मुकाबलों में भी मयंक का प्रदर्शन है ऐसा ही रहता है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके आईपीएल कैरियर पर भी खतरा मंडरा रहा है|

हैदराबाद ने मयंक पर 8.25 करोड़ खर्चे थे

जब से डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैदराबाद से अलग हुए हैं, तभी से इस टीम को एक दिग्गज बल्लेबाज की तलाश थी| इसके लिए इस टीम ने आईपीएल 2023 की नीलामी में मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था| जो पिछले सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान थे|

यह भी पढ़ें

यह खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप दिला सकता है, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

लेकिन उनका और टीम दोनों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर शिखर धवन को कप्तान बना दिया और अब मयंक का बल्ला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खामोश है अगर इसी प्रकार का प्रदर्शन मयंक अग्रवाल करते रहते हैं तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं|

यह भी पढ़ें

एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023: पहले भारतीय टीम से छुट्टी, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर निकाला, अब इस खिलाड़ी का IPL करियर भी खतरे में

ट्रेंडिंग वीडियो