इससे पहले न्यूजीलैंड ने चौथे दिन बल्लेबाजी को उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट किया। श्रीलंका की ओर से चौथे दिन एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक जड़ा।
रचिन रवींद्र पर न्यूजीलैंड की जीत का दारोमदार
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने महज 96 के टीम स्कोर पर कीवी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। ऐसे में एक छोर पर रहते हुए रचिन रवींद्र ने ना सिर्फ शानदार अर्द्धशतक जड़ा बल्कि टीम को मजबूती भी प्रदान की। रचिन रवींद्र ने करियर का तीसरा टेस्ट अर्द्धशतक जड़ा। उन्होंने 158 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और एक छक्के संग 91 रन बनाकर नाबाद हैं। उन पर पांचवें और आखिरी दिन अपने टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। रचिन के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम लॉथम (28), केन विलियम्सन (30) और टॉम ब्लंडेल (30) ही कुछ हद तक श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना कर सके।