42 राज्यों के भारतीय-अमेरिकी भाग ले रहे
गौरतलब है कि US प्रोग्रेस टुगेदर सभा के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ( Indo Americans) ने रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रवासी भारतीयों में अपार उत्साह है आईएसीयू ने बताया कि कम से कम 42 राज्यों के भारतीय-अमेरिकी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उधर इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ यूएसए’ (IACU) ने कहा कि नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi)का 26 सितंबर को यहां
संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मनोरंजन व कला क्षेत्र के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी ले रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय की परस्पर विविधता का जश्न
आईएसीयू ने कहा कि ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय-अमेरिकी समुदाय की परस्पर विविधता का जश्न मनाने वाली एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित करना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं और उद्योग, विज्ञान, मनोरंजन व कला क्षेत्र के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी इसमें भाग ले रहे हैं। सबसे पहले 2014 में भाग लिया था
पीएम मोदी ने 2014 में सितंबर में न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतवंशियों के कार्यक्रम को संबोधित किया था. ये आयोजन पीएम मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ महीने बाद हुआ था, तब भी पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र में भाग लेने कि लिए अमेरिका पहुंचे थे और उसके बाद 2019 में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था, उस समय तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।