कोर्णाक सूर्या की खराब शुरुआत
रिचार्ड लेवी और अम्बाती रायडू कोणार्क सूर्यास ओडिशा को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। देखते देखते 54 रन पर ही ओड़िशा की आधी टीम पवेलियन लौट गई। टीम के कप्तान इरफान पठान ही सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेल पाए। नवीन स्टिवर्ट ने 17 रन बनाए। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की खराब प्रदर्शन की बदलौत कोर्णाक सूर्या सिर्फ 104 रन की बना सकी। अनुरीत औप पिनार ने 2-2 विकेट हासिल किए तो कॉट्रेल, राहुल शुक्ला और कप्तान हरभजन सिंह को 1-1 सफलता मिली। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत भी खराब रही। रॉबिन उथप्पा और सोलोमन मिरे टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और दोनों सलामी बल्लेबाज 4 रन पर ही ढेर हो गए। इसके बाद मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी भी विकेट पर टिक नहीं सके और 21 रन पर मणिपाल ने 5 विकेट गंवा दिए। डेनियल क्रिस्टियन और ओबस पिनार ने पारी संभाली और टीम को 80 के पार पहुंचाया। 87 के स्कोर पर क्रिस्टियन आउट हो गए और मैच की आखिरी गेंद पर जब 3 रन की जरूरत थी तो ओबस आउट हो गए और इस तरह मणिपाल 2 रन से मैच हार गई।