scriptराजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे कुमार संगकारा, पूर्व भारतीय कप्तान संभालेंगे हेड कोच की जिम्‍मेदारी! सामने आई ये रिपोर्ट | kumar sangakkara to leave rajasthan royals rahul dravid likely to replace as head coach | Patrika News
क्रिकेट

राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे कुमार संगकारा, पूर्व भारतीय कप्तान संभालेंगे हेड कोच की जिम्‍मेदारी! सामने आई ये रिपोर्ट

Kumar Sangakkara to Leave Rajasthan Royals: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुख्य कोच के तौर पर पिछले कुछ सीजन बिताने वाले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा अपना पद छोड़ने वाले हैं। अगर वह राष्ट्रीय टीम के लिए जाते हैं तो राजस्‍थान रॉयल्‍स फ्रेंचाइजी राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 11:41 am

lokesh verma

Kumar Sangakkara to Leave Rajasthan Royals
Kumar Sangakkara to Leave Rajasthan Royals: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुख्य कोच के तौर पर पिछले कुछ सीजन बिताने वाले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा अपना पद छोड़ने वाले हैं। वह इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कमान संभालने के लिए आरआर का साथ छोड़ सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू मॉट की जगह संगकारा इंग्लैंड के नए व्हाइट-बॉल हेड कोच के तौर पर सबसे पसंदीदा हैं। अगर वह राष्ट्रीय टीम के लिए जाते हैं तो राजस्‍थान रॉयल्‍स फ्रेंचाइजी राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है। जून 2024 में भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में अपना ढाई साल का कार्यकाल समाप्त करने वाले राहुल द्रविड़ 2011 से 2013 तक आईपीएल में आरआर के लिए खेल चुके हैं।

संगकारा से इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच बनने को लेकर की गई बात!

2022 में इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में नियुक्त किए गए मॉट ने 2022 में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप खिताब दिलाया था, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड क्रमशः 2023 और 2024 में अपने वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में भी विफल रही। उन्होंने पिछले महीने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था और उनके जाने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम कोच आधार पर टीम का प्रभार दिया गया। कुछ दिनों पहले ही संगकारा से इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल हेड कोच बनने को पूछा गया था और उन्होंने इस विचार करने की बात कही।

‘इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल नौकरी किसी के लिए भी रोमांचक’

संगकारा ने इस पर कहा कि ठीक है, मुझे पता है कि किसी कारण से मेरा नाम लिया गया है, लेकिन ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल नौकरी किसी के लिए भी एक रोमांचक संभावना है, लेकिन वहां बहुत सारे अच्छे उम्मीदवार हैं। मैं इस समय बहुत खुश हूं। राजस्थान रॉयल्स का अनुभव बहुत संतोषजनक रहा है और यह एक ऐसी नौकरी रही है, जिसका मैंने पिछले चार वर्षों में वास्तव में आनंद लिया है।
यह भी पढ़ें

वनडे वर्ल्ड कप में धुंआधार प्रदर्शन करने वाले इस स्टार गेंदबाज की होने जा रही है वापसी

रॉब की के करीबी हैं संगकारा

यह बताया गया है कि संगकारा रॉब की के करीबी हैं, जो इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक हैं। इसके अलावा संगकारा ने रॉयल्स में इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान जोस बटलर के साथ काम किया है और उनके साथ उनके अच्छे संबंध विकसित होने के लिए जाने जाते हैं। संगकारा के अलावा इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम भी शीर्ष पद के लिए चर्चा में है।

Hindi News / Sports / Cricket News / राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे कुमार संगकारा, पूर्व भारतीय कप्तान संभालेंगे हेड कोच की जिम्‍मेदारी! सामने आई ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो