scriptAsia Cup के लिए मांगी मन्नत पूरी होने पर फिर बाबा बागेश्वर की शरण में कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद | kuldeep yadav after returning from asia cup visits baba bagheshwar dham sarkar seeks blessing on dhirendra krishna shastri ahead of world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup के लिए मांगी मन्नत पूरी होने पर फिर बाबा बागेश्वर की शरण में कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद

Kuldeep Yadav Meets Dhirendra Krishna Shastri : एशिया कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव एक बार फिर बाबा बागेश्‍वर धाम पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए मुराद मांगी। एशिया कप से पहले भी वह मन्नत मांगने बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे थे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया था।

Sep 20, 2023 / 12:25 pm

lokesh verma

kuldeep-yadav-after-returning-from-asia-cup-visits-baba-bagheshwar-dham-sarkar-seeks-blessing-on-dhirendra-krishna-shastri-ahead-of-world-cup-2023.jpg

Asia Cup के लिए मांगी मन्नत पूरी होने पर फिर बाबा बागेश्वर की शरण में कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद।

Kuldeep Yadav Meets Dhirendra Krishna Shastri : भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया था। टूर्नामेंट के 2 मैचों में ही कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। इस जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया। ज्ञात हो कि कुलदीप यादव मन्नत मांगने एशिया कप से पहले बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे थे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया था। अपनी मन्‍नत पूरी होते ही वह एक बार फिर बागेश्‍वर धाम पहुंचे और वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए भी मुराद मांगी।

बाबा बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज से कुलदीप यादव की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेते हुए कुछ फोटो पोस्ट की गई हैं। इस पोस्‍ट में लिखा गया है कि चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय शिष्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंचे। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी आशीर्वाद लिया।

इस बार परिवार के साथ पहुंचे

बता दें कि इससे पूर्व कुलदीप यादव जुलाई में भी बाबा बागेश्वर धाम का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उस दौरान भी उनके फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। जिसके बाद एशिया कप 2023 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं, इस बार वह परिवार के साथ वर्ल्‍ड कप के लिए मुराद लेकर बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे।
bagheshwar-dham.jpg

पाकिस्‍तान के खिलाफ लिए थे पांच विकेट

एशिया कप की सुपर-4 स्‍टेज में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। इसी वजह से भारत 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि फाइनल में उन्हें गेंदबाजी का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिल सका था। क्योंकि श्रीलंका महज 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup के लिए मांगी मन्नत पूरी होने पर फिर बाबा बागेश्वर की शरण में कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद

ट्रेंडिंग वीडियो