सचिन और द्रविड इस मामले में कोहली से आगे
विराट कोहली ने अब तक 437 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 22,937 बनाए हैं। अब 63 रन और बनाते ही कोहली के 23,000 रन पूरे हो जाएंगेे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी कोहली से आगे हैं। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं। वहीं राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24,208 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा रन बनाए हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। इसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस तीसरे मैच में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन पूरे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें— टेस्ट क्रिकेट में कोहली पर भारी पड़ रहे हैं रोहित, पिछले 3 साल में ऐसा रहा है दोनों प्रदर्शन
टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की बात करें तो केएल राहुल ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 244 रन बनाए। उनके अलावा टीम इंडिया को कोई अन्य खिलाड़ी 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वहीं विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों टेस्ट मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। इसके अलावा वह पिछले दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।