scriptIND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के नाम हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड | kohli just 63 runs away to complete 23000 run in international cricket | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के नाम हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

लगभग दो साल से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। फिलहाल विराट अपने कॅरियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है।

Aug 23, 2021 / 12:03 pm

Mahendra Yadav

Virat Kohli

Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लगभग दो साल से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में आखिरी इंटरनेशनल शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 पारियां खेली हैं, लेकिन इनमें वह एक भी शतक नहीं लगा पाए। फिलहाल विराट अपने कॅरियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 23,000 रनों बनाने के रिकॉर्ड से महज 63 रन दूर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वह यह रिकॉर्ड बना सकते हैं।

सचिन और द्रविड इस मामले में कोहली से आगे
विराट कोहली ने अब तक 437 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 22,937 बनाए हैं। अब 63 रन और बनाते ही कोहली के 23,000 रन पूरे हो जाएंगेे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी कोहली से आगे हैं। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं। वहीं राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24,208 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें— IND vs ENG: खराब फॉर्म में चल रहे कोहली, 20 रन बनाकर आउट हुए ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा, वीडियो वायरल

virat_kohli2.png

तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। इसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस तीसरे मैच में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन पूरे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें— टेस्ट क्रिकेट में कोहली पर भारी पड़ रहे हैं रोहित, पिछले 3 साल में ऐसा रहा है दोनों प्रदर्शन

टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों की बात करें तो केएल राहुल ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 244 रन बनाए। उनके अलावा टीम इंडिया को कोई अन्य खिलाड़ी 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वहीं विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों टेस्ट मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। इसके अलावा वह पिछले दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के नाम हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो