scriptWTC Final से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में राहुल ने जडेजा की गेंद पर लगाया लंबा सिक्स | KL Rahul smokes Jadeja for an enormous six, BCCI shares video | Patrika News
क्रिकेट

WTC Final से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में राहुल ने जडेजा की गेंद पर लगाया लंबा सिक्स

न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच (Intra Squad Match) में राहुल (KL Rahul) ने लगाया गगनचुंबी सिक्स। बीसीसीआई ने किया वीडियो।

Jun 13, 2021 / 06:35 pm

भूप सिंह

kl_rahul.jpg

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 से 22 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Champaiship) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय टीम अभी साउथप्टन में इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। यह मुकाबला शुक्रवार को शुरू हुआ है और पहला दिन ऋषभ पंत और इशांत शर्मा के नाम रहा था। दूसरे दिन केएल राहुल (KL Rahul) छा गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने दूसरे दिन का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें राहुल बाहर निकलकर जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंंद पर सिक्स लगाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

शाकिब अल हसन की तरह ये 5 स्टार खिलाड़ी भी मैदान पर दिखा चुके हैं अपना गुस्सा

 

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए लगी होड़
बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किए हैं उसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान शाह भी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लंबा सिक्स लगाते दिख रहे हैं। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रोहित शर्मा का खेलना तय है। दूसरे ओपनर के तौर पर भारत के पास केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के बीच होड़ लगी है। शुक्रवार को 135 गेंदों में 85 रन की पारी खेलकर गिल पहले ही अपना दावा ठोक चुके हैं। वह पिछले काफी समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

पंत के चलते शाह का खेलना मुश्किल
वहीं दूसरी और ऋषभ ने प्रैक्टिस मैच में शुक्रवार को 94 गेंदों में 121 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। ऐसे में शाह को मौका मिलने के चांस कम ही हैं। तीसरे नंबर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर को कोहली और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे का खेलना लगभग तय हैं।

यह भी पढ़ें

तेवतिया को मौका नहीं मिलने पर आकाश चोपड़ा बोले-‘बिना मैच खिलाए ड्रॉप करना सही नहीं’

https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कोहली ने किया गेंदबाजी का अभ्यास
शुक्रवार को बीसीसीआई ने कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिसमें अभ्यास मैच में कप्तान बनाम कप्तान में विराट कोहली, केएल राहुल को गेंदबाजी करते नजर आए थे। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस से सवाल पूछते हुए स्ट्रेट ड्राइव, डिफेंस और एलबीडब्ल्यू तीन विकल्प भी दिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में राहुल ने जडेजा की गेंद पर लगाया लंबा सिक्स

ट्रेंडिंग वीडियो