scriptजो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर का शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-कैलिस के खास क्‍लब में हुए शामिल | joe root century of 50 plus scores in test cricket sachin tendulkar | Patrika News
क्रिकेट

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर का शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-कैलिस के खास क्‍लब में हुए शामिल

Joe Root Century of 50 Plus Scores: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50+ रन बनाने का शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग के खास क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 02:45 pm

lokesh verma

Joe Root Century of 50 Plus Scores: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50+ रन बनाने का शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। रूट ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। ये उनका 151वां टेस्ट मैच था। तीसरे सत्र में 76 गेंदों में 65वां अर्धशतक लगाकर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। 33 वर्षीय रूट फिलहाल दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब 35 शतक और 65 अर्धशतक हैं। उन्होंने कुल 276 पारियों में 13,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।

 कैलिस और पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

जो रूट अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग के खास क्‍लब में शामिल हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (119) हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जैक्‍स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने 103-103 बार 50+ रन बनाए हैं। अब लगता है कि वह जल्‍द ही कैलिस और पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

लगातार 7 पारियों में नहीं पार कर सके थे 50 का आंकड़ा

रूट का ये रिकॉर्ड उस वक्त आया जब वे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में शानदार 262 रन बनाने के बाद वे लगातार 7 पारियों में 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने धैर्य से शतक लगाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी पारी में भी उन्होंने अर्धशतक लगाने के अलावा हैरी ब्रूक के साथ 95 रनों की अहम साझेदारी की और 50 रन का आंकड़ा पार किया। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड की स्थिति को और मजबूत कर दिया।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने तोड़ा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड! एडिलेड में 181.6 किमी. की रफ्तार ने मचाई सनसनी!

पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 83 रन दूर

रूट 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन बनाने की उपलब्धि के करीब हैं। इस साल अब तक 1,417 रन बना चुके रूट को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 83 और रन चाहिए। एक से ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 1,500 टेस्ट रन बनाने का यह रिकॉर्ड अब तक सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 2003 और 2005 में यह कारनामा किया था। रूट ने इससे पहले 2021 में 1,500 रन का आंकड़ा पार किया था।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर का शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-कैलिस के खास क्‍लब में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो