scriptभारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता ने ‘धर्मांतरण’ के आरोपों के बाद जारी किया बयान, जानें क्‍या कहा | Jemima Rodrigues father issued a statement after allegations of conversion | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता ने ‘धर्मांतरण’ के आरोपों के बाद जारी किया बयान, जानें क्‍या कहा

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान रोड्रिग्स ने अपने ऊपर लगे धर्मांतरण के आरोपों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने इंस्‍टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस तरह के किसी भी मामले में शामिल नहीं हैं।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 08:27 am

lokesh verma

Jemima Rodrigues father
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान रोड्रिग्स पर धर्मांतरण के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद अब इस मामले में उन्होंने एक बयान जारी कर अपना रुख स्पष्ट किया है। इवान ने इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह इस तरह के किसी भी मामले में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां जिमखाना क्लब के नियमों का उल्लंघन हैं और वह किसी भी तरीके से धर्म परिवर्तन में शामिल नहीं हैं।

‘खार जिमखाना के पदाधिकारियों को पूरी जानकारी थी’ 

इवान ने बयान में लिखा कि हमने अप्रैल 2023 से एक वर्ष की अवधि में कई अवसरों पर प्रार्थना सभाओं के लिए खार जिमखाना की सुविधाओं का लाभ उठाया था। हालांकि, यह खार जिमखाना की प्रक्रियाओं के अनुसार और पदाधिकारियों की पूरी जानकारी में किया गया था। उन्होंने कहा कि इन प्रार्थना सभाओं में कोई भी आ जा सकता था। 

धर्म परिवर्तन की खबरों को बताया अफवाह

उन्‍होंने कहा कि मीडिया में बताई जा रही धर्म परिवर्तन की खबरें अफवाह मात्र हैं। जब हमसे सभाओं को बंद करने के लिए कहा गया तो हमने सम्मानपूर्वक और तत्काल प्रभाव से ऐसा किया। हम ईमानदार, कानून का पालन करने वाले लोग हैं, जो इस बात के लिए आभारी हैं कि हम किसी और को असुविधा पहुंचाए बिना अपने धर्म का पालन कर सकते हैं। 

‘झूठे दावों और गलत सूचनाओं का सामना करना निराशाजनक’

उन्‍होंने आगे कहा कि झूठे दावों और गलत सूचनाओं का सामना करना निराशाजनक है। हम सभी के लिए केवल शुभकामनाएं देते हैं और आगे भी देते रहेंगे। बता दें कि खार जिमखाना ने 2023 में जेमिमा रोड्रिग्स को सदस्य बनने और इसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के पिता ने ‘धर्मांतरण’ के आरोपों के बाद जारी किया बयान, जानें क्‍या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो